*Tricity times morning news bulletin 23 April 2023* *पंजाब के मोगा में अमृतपाल सिंह गिरफ्तार*


Tricity times morning news bulletin 23 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 अप्रैल, 2023 रविवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है मातंगी जयंती, वरद चतुर्थी तथा रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) “कर्नाटक चुनाव पर बोले अमित शाह- हम जीतने जा रहे हैं, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे”
2) अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के पुलवामा वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद ही उन्हें ये सारी बातें क्यों याद आने लगीं. उनकी आत्मा उस वक्त क्यों नहीं जागी जब वह सत्ता में बैठे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे छिपाना पड़े
3) पुर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि केंद्र के “ढुलमुल रवैये” के कारण पुलवामा त्रासदी हुई, क्योंकि सेना को केंद्र सरकार की तरफ से सैनिकों की हवाई आवाजाही से वंचित कर दिया गया था. अब कांग्रेस का आरोप है कि इसी बयान की वजह से उन्हें तलब किया गया
4) ‘पीएम मोदी पर घातक हमले की धमकी वाला पत्र मिला’, केरल बीजेपी अध्यक्ष का दावा
5) 36 घंटे, 5300 किमी, सात शहर और आठ कार्यक्रम… पीएम मोदी करेंगे दिल्ली से दमन तक का तूफानी दौरा
6) कुछ विधायकों को चुनाव के लिए बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची में टिकट कट जाने से इस मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी हमेशा बदलाव में विश्वास करती है
7) देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 12193 नए मामले आए; 67 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
8) पीएम मोदी ने देश वासियों को दी अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद की बधाई
9) मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कर्नाटक में हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे, भाजपा में असंतोष ज्यादा
10) PSLV-C55 से सिंगापुर के 2 सैटेलाइट की कामयाब लॉन्चिंग, टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 धरती की निचली कक्षा में भेजे गए
11) सत्यपाल मलिक पहुंचे आरके पुरम पुलिस थाने; गिरफ्तारी की अफवाह, दिल्ली पुलिस बोली- हमने नहीं बुलाया
12) पुंछ हमले पर उद्धव शिवसेना का तंज: ‘देश के PM, गृह मंत्री को राजनीति से फुरसत नहीं, आतंकी उठा रहे फायदा
13) मध्यप्रदेश में अब नहीं दिखेंगे डीजल इंजन:सौ फीसदी हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन, PM नरेंद्र मोदी रीवा में करेंगे 7573 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
14) एमपी में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, दोनों पर था 14-14 लाख रुपये का इनाम
15) IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ गुजरात टाइटन्स कर रही बैटिंग
Tct विस्तृत :
CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए बुलाया
नईदिल्ली। रिलायंस इंश्योरेंस मामले में भी होगी सत्यपाल मलिक से पूछताछ, उन्हें 27 और 28 अप्रैल को भ्रष्टाचार के दो केस में पेश होने के लिए कहा गया है, सत्यपाल मलिक को CBI के दिल्ली कार्यालय आने के लिए कहा गया है एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर केस दर्ज किया था. इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें बुलाया है सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की थीं। हाल ही में मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिएयोजना को पारित करने के लिए उन्हें आरएसएस और भाजपा नेता राम माधव द्वारा पैसे की पेशकश की गई थी। राम माधव ने आरोपों को निराधार बताया और सत्यपाल मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
