*अभी कुछ वर्ष पहले ही बना तहसील कल्याण ऑफिस बिल्डिंग का बुरा हाल।*



अभी कुछ वर्ष पहले ही बना तहसील कल्याण ऑफिस बिल्डिंग का बुरा हाल।
तहसील कल्याण ऑफिस पालमपुर के नए कार्यालय का उद्घाटन कुछ वर्ष पहले ही हुआ था लेकिन रखरखाव की कमी से भवन की हालत बहुत ही नाजुक और दयनीय लग रही है।
लगता है यहां पर कार्य करने वाले हैं कर्मचारी और अधिकारियों की इस की दयनीय हालत की ओर ध्यान नहीं गया होगा ,वरना यह हालत न होती।
माना इसमें रंग सफेदी या कोई अन्य कार्य नहीं करवा सकते तो भी साफ सफाई तो उनके ही वश की बात है और जिसके लिए कोई विशेष बजट की आवश्यकता भी नहीं रहती ।लेकिन भवन सरकारी है इसलिए इसमें कोई क्यों अपनी रूचि दिखाएगा।
यदि हमारा सिस्टम संवेदनशील हो जाए तो अन्य भी काफी भवन है जिनकी हालत को हम सुधार नहीं सकते तो कम से कम उसे दयनीय स्थिति में पहुंचने से तो रोक सकते हैं । कोई भी अधिकारी इस तरह की स्तिथि के लिए यह कह सकते हैं कि हमारे पास बजट नहीं है हम कार्य कहां से करें , लेकिन साफ-सफाई और इसको सही ढंग से रखने की जिम्मेदारी तो इन यूजर्स की ही बनती है अगर थोड़ी सी सम्वेदनशीलता दिखाए तो इसे अपने लेवल पर भी ठीक किया जा सकता है ।कहीं पर पानी टपक रहा है या दीवारों पर पानी गिर रहा है उसका भी थोड़ा बहुत ख्याल किया ही जा सकता है। उम्मीद है संबंधित विभाग इसके लिए बजट का प्रावधान करेगा ताकि इसका रखरखाव सही ढंग से हो सके और इस भवन को और अधिक नुकसान ना हो
Dinesh