Morning news

*Tricity times morning news bulletin 06 May 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 06 May 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 मई, 2023 शनिवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है नारद जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग: भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थी 15 सालों के लिए होंगे प्रतियोगी परीक्षा के लिए ब्लैक लिस्ट

हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ने प्रथम श्रेणी , द्वितीय और तृतीय श्रेणी की भर्तियों के लिए अधिसूचित किए नए नियमों में अब यह बड़ा प्रावधान कर दिया है। आवेदनों में फर्जी दस्तावेज लगाने और परीक्षा केंद्रों में स्टाफ से अभद्रता करने वाले अभ्यर्थियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान कर दिया है।

उत्तर पुस्तिका में गंदी बात लिखने अश्लील चित्र बना देने पर भी अब कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है !

2) नूरपुर (कांगड़ा)। स्वास्थ्य खंड नूरपुर के तहत बरूही, रिट, अटारा, भलाख, पंदरेहड़, सदवां, सुखार, चरूडी, झिकली खन्नी, उपरली खन्नी, पुंदर, पक्का टियाला, लोहारपुरा, सिंबली, बासा (राजा का बाग), जसूर, ग्योरा और बागनी में आशा वर्कर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बीएमओ डाॅ. दिलबर सिंह ने बताया कि उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र 15 मई दोपहर 12 बजे तक बीएओ कार्यालय कमनाला में जमा करवा सकते हैं

3) ऊना जिला न्यूज : जिला में पारा 35 के पार पहुंचा , गेहूं की फसल सुखा कर कटाई और थ्रेशिंग में जुटे हैं सभी किसान

4) ऊना न्यूज : स्वास्थ्य केंद्रों में अब तुरंत मिलेगी खून के टेस्ट की रिपोर्ट

5) कांगड़ा न्यूज : 260 ग्राम चिट्टे सहित जम्मू के दो व्यक्ति गिरफ्तार
धर्मशाला : पुलिस थाना धर्मशाला के तहत शिव नगर स्थित शिव मंदिर के पास पुलिस ने एक कार से 260 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों इंद्रजीत सिंह निवासी गांव चक मोहम्मद यार डाकघर गौंडाला तहसील आरएसपुरा जिला जम्मू और सुलखन सिंह निवासी गांव कोटली अर्जुन डाकघर कोटली शाहदौला तहसील आरएसपुरा जिला जम्मू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नूरपुर की ओर से वाया चड़ी मार्ग होते हुए एक कार में चिट्टे की सप्लाई आ रही है। पुलिस ने शिव नगर में एक कार (जेके02-बीए-6565) को रोककर जब तलाशी की तो 260 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि करते एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि ये लोग चिट्टे को मैक्लोडगंज की ओर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) कर्नाटक चुनावः पीएम मोदी का आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो, सोनिया गांधी भी चुनावी रण में उतरेंगी

2) ‘कांग्रेस को अब जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति”, PM मोदी बोले- तुष्टिकरण की गुलाम हो चुकी है पार्टी

3) PM ने बेल्लारी में केरल स्टोरी फिल्म की चर्चा की, कहा- आतंकी अब बम-बारूद के बगैर ही समाज को खोखला कर रहे, कांग्रेस इनकी समर्थक

4) भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नड्डा ने कांग्रेस की बोलती की बंद, बोले- जमानत पर बाहर आकर करते हैं करप्शन की बात

5) जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जमानत पर हैं सोनिया गांधी जमानत पर हैं और डीके शिवकुमार जमानत पर हैं। प्रताप केसरी, उन्होंने कहा कि आधे नेता जमानत पर आधे जेल में और वे भ्रष्टाचार की बात करते हैं।

6) SCO बैठक के बाद जयशंकर बोले- बिलावल आतंकवाद के प्रवक्ता, पाक विदेश मंत्री ने कहा था- भारत ने 370 हटाकर बातचीत के रास्ते बंद किए

7) सीमा पर स्थिति ठीक नहीं, कायदे से पेश आना होगा; जयशंकर की चीन को दो-टूक

8) एशिया के सबसे बड़े अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिली सबसे बड़े अस्पताल की सौगात 

9) कोरोना को लेकर WHO ने दी अच्छी खबर, कहा- ‘अब यह ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के तौर पर खत्म हो गया है!

10) शरद पवार ने बदला अपना फैसला, बने रहेंगे NCP अध्यक्ष; बोले- पार्टी के लिए करता रहूंगा काम

11) प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की थी तो अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे. प्रताप केसरी, उनकी गैरमौजूदगी को लेकर कई तरह की अटकलें भी शुरू हो गईं

12) एनसीपी चीफ के भतीजे अजित पवार ने कहा कि शरद पवार के एनसीपी प्रमुख बने रहने के फैसले से मुझे और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलेगी. साथ ही महाविकास अघाड़ी को और मजबूती मिलेगी

13) कोरोना महामारी से बाहर आते ही कपड़ों पर लोगों ने किया सबसे ज्यादा खर्च, फिर शराब-फुटवियर की बारी

14) वादा निभाने 10 मई को राजस्थान आएंगे PM मोदी, श्रीनाथजी के दर्शन कर आबूरोड में जनसभा को करेंगे संबोधित

15) अशोक गहलोत बोले- ये कहां लिखा है, बीजेपी को वोट देगा वह ही हिंदू होगा

16) दिल्ली: गर्मी के मौसम में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, प्रताप केसरी, अब तक प्री-मानसून सीजन में हुई 200 प्रतिशत से ज्यादा बरसात

17) गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया, सीजन में सातवीं जीत दर्ज की

सोना – 857= 60,636
चांदी – 1,022= 77,016

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button