*Tricity times morning news bulletin 18 October 2023*


Tricity times morning news bulletin
18 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 अक्टूबर, 2023 बुधवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है वरद चतुर्थी and तुला संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) ड्रीम इलेवन के चैम्पियन :
जिला काँगड़ा के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर की लाहड़ु पँचायत के गांव भलून्दर निवासी इंद्रजीत ने मोबाइल पर Dream 11 क्रिकेट खेल कर जीत लिए डेढ़ करोड़ रुपए ! ट्राई सिटी टाइम्स आपको बधाई देता है !
2) बिलिंग से राजगूंधा मार्ग पर मारुति सुजुकी आल्टो800 कार गहरी खाई में लुढ़की, तीन नवयुवकों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
3) हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर फिर हुई भारी बर्फबारी, मनाली-लेह समेत तीन एनएच बंद, आज से साफ रहेगा मौसम ऐसा अनुमान है
4) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अदालत का अधिकारियों की तैनाती और पदोन्नति में हस्तक्षेप करना वांछनीय नहीं
5) HRTC के लिए सरकार का आया निर्णय : करीब 300 नए परिचालक भर्ती किए जाएंगे ! कर्मियों को दिवाली पर मिलेगा डीए और नहीं बढ़ाया जाएगा बसों का न्यूनतम किराया
Tct राष्ट्रीय
1) पंजाब में दुखद घटना :
तेजगति पिकअप चालक ने बस का इंतजार कर रहे सवारियों को कुचला, बच्चे की हालत गंभीर
अबोहर,17 अक्टूबर सूत्र : अबोहर से राजस्थान के श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित आलमगढ़ बस अड्डे के पास आज दोपहर एक बेहद तेज गति महिन्द्रा पिकअप चालक ने बस के इंतजार में खड़ी आधा दर्जन सवारियों को बुरी तरह से कुचल दिया, इनमें एक पांच वर्षीय बच्चे की हालत काफी गंभीर होने पर उसे फरीदकोट रैफर कर दिया गया । चालक ने दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश की लेकिन आसपास मौजूद लोगों की मुस्तैदी से वो ऐसा कर नहीं पाया !
2) दिल्ली : राजस्थान बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर हुआ मंथन , जेपी नड्डा के घर पर हुई बैठक, बैठक रही बे नतीजा !
3) हिमाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले- हिमाचल की खेल नीति में होगा संशोधन, पदक विजेताओं की सम्मान राशि बढ़ाना प्राथमिकता
4) पंजाब में संगठित अपराध का हाहाकार
Tct सूत्र : जालंधर में गोलियां मारकर मां-बेटी की हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद पेट्रोल छिड़ककर शव जलाए, अमेरिका में बैठे पति ने शूटरों को सुपारी दे पत्नी-सास को मरवाया !
पंजाब के जालंधर में दो बाइक सवार युवकों ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर शव भी जला दिए। यह वारदात अमेरिका में रह रहे दामाद ने करवाई है। डीएसपी कुंवर विजय प्रताप ने इसकी पुष्टि कर दी है।
मृतकों की पहचान अमर नगर की रहने वाली रंजीत कौर (मां) और प्रीति (बेटी) के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रीति के पति जस्सा, रंधावा मसंदा के रहने वाले शूटर जस्सा और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जस्सा पत्नी प्रीति के चरित्र पर शक करता था। इसलिए उसने प्रीति को मरवाने के लिए शूटरों को सुपारी दी।
Tct अन्य समाचार
🔸एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले के बीच इजरायल से निकले 220 भारतीय, बाल-बाल बचे
🔸Hamas Attack: हमास हमले में एक भारतीय की मौत, 4 लापता
🔸ईरान ने दी इजरायल को धमकी, कहा- अगर हम युद्ध में उतरे तो बदल जाएगा सीन
🔸इजरायल की परीक्षा मत लो; नेतन्याहू ने हमास और ईरान को एक साथ दी धमकी
🔸कनाडा में नवरात्रि पर खालिस्तानियों का बढ़ा उपद्रव, हिंदुओं को धमकाया
🔸94 करोड़ रुपए कैश, 8 करोड़ के सोने-हीरे जब्त, नई दिल्ली सहित 4 राज्यों में आयकर विभाग में मारा छापा
🔸76 साल बाद कश्मीर के शारदा मंदिर में पहली बार हुई पूजा, गृहमंत्री शाह बोले- घाटी में शांति की वापसी का प्रतीक
🔸सुप्रीम कोर्ट ने AAP सांसद राघव चड्ढा के सस्पेंशन को चुनौती देने वाली याचिका स्वीकारी, संसद सचिवालय से मांगा जवाब
🔸चीन के BRI पर मंडरा रहे संकट के बादल, अर्थव्यवस्था खतरे में, फिर भी 130 देशों को बुला रहे जिनपिंग
🔸घाटी गुलजार G20 के बाद 20 हजार विदेशी आए:कश्मीर में आतंकी वारदात 59% घटीं, इस साल विदेशी पर्यटक 8 गुना बढ़े
🔸अवैध-प्रवासियों को नागरिकता देने के मुद्दे पर SC में सुनवाई:नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की संवैधानिक वैधता की जांच होगी
🔸सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-मनीष सिसोदिया पर आरोप कब तय होंगे:ED-CBI से कहा- उन्हें अनिश्चितकाल तक हिरासत में नहीं रख सकते
🔸समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
🔸बिहार में टला एक और बड़ा ट्रेन हादसा, अब डुमरांव में मालगाड़ी हुई डिरेल
🔸iPhone 15 खरीदने दुकान पर पहुंचा भिखारी, थमा दी सिक्कों से भरी बोरी
🔹CWC 23 : ऑस्ट्रेलिया को मिली विश्व कप की पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया!
