Ranchi,:Constable recruitment aspirants died during test drive: *Tricity times morning news bulletin 31 August 2024*
Tricity times morning news bulletin 31 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 सितम्बर, 2024 रविवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति होती जा रही विकट ! नवंबर माह के वेतन का जुगाड़ कहां से करेंगे यह नहीं है मालूम !
2) कांगड़ा के साथ लगते कोने में पड़ने वाले गांवों तरसूह से सकोह्ट गांव के मध्य रेल्वे लाइन पर बनेगा ओवरहेड पुल ! केन्द्र से सेतु बंधन योजना के तहत मंजूर करा लिए हैं 4 करोड़ 90 लाख रुपये ! रेल्वे को भी दिला दिए गए हैं केंद्रीय आदेश !… पवन काजल
3) हिमाचल प्रदेश (जिला कांगड़ा, शिमला, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, ऊना, सिरमौर)
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टलों ने स्थानीय बाजारों की हालत की खराब ! Tricity times ने किया 45 दिनों का विस्तृत सर्वेक्षण ! पाया स्थानीय बाजारों पर दुष्प्रभावों का व्यापक असर !
Tricity times ने दुकानदारों से जब पूछताछ करने का प्रयास किया तो मानों दर्द छलक कर सामने आ गया !
जनाब बच्चों की फीस समय पर नहीं दे पाता हूं समझ नहीं आता क्या करूं !
सर, दुकान का किराया समय पर ना दे पाने के कारण अब किराए की देनदारी बढ़ते बढ़ते डेढ़ लाख रुपये से ऊपर चली गई है, मालिक दुकान को खाली कर देने बाबत धमकाता रहता है ! क्या करूँ ? कमोबेश यही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे दुकानदारों की भी है ! ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टलों के कर्मचारी गहरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्राहकों के दरवाजे पर सप्लाई देने लगे हैं !
लोगों के मध्य ऑनलाइन खरीदारी का यह आलम है कि पुरुष तो पुरुष महिलाएं तक अपने निजी कपड़े तक ऑनलाइन मंगाने लगे हैं ! जबकि स्थानीय दुकानदार सारा सारा दिन ग्राहकों की प्रतीक्षा में बैठे मूंह ताकते रह जाते हैं ! Tricity times का यह सर्वे हमीरपुर जिला के कांगू, धनेटा, रंगस, भोटा ऊना जिला के दौलतपुर मरवाड़ी , अंब, गगरेट कुल्लू के आनी, कटराई, मंडी के मंडी, गुटकर, सुन्दरनगर आदि शामिल हैं… चर्चावादी पाठक पुष्टि कर सकते हैं !
4) चामुण्डा : फिल्मी स्टाइल में उड़ा दी बेहद तेज रफ्तार बाइक, सम्भवतः नशे में धुत युवकों ने सामने से बस आ जाने के कारण बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक हवा में दस फुट ऊपर उड़कर एक लोहे की रेलिंग से जा टकराई ! हैरानी की बात यह रही कि की हैलमेट नहीं पहने होने के बावजूद युवकों को कोई भी घातक चोट नहीं आई ! इस घटना के cctv फुटेज देखने वाले हर शख्स के मूंह से बरबस ही निकल गया कि ये लोग आखिर मरे कैसे नहीं !
Tricity times news
1) ना Elon musk झुके, न सरकार झुकी… दो दिग्गजों के बीच ऐसी तनातनी ब्राजील में बंद हो गया X (ट्विटर)
2) बहराइच में फिर भेड़िये ने किया अटैक… 7 साल के बच्चे और बुजुर्ग को बनाया निशाना
3) ‘नेपाल किसी देश की फोटोकॉपी मशीन नहीं’, PM ओली का प्रचंड को दो टूक
4) मैनपुरी में करगिल शहीद के स्मारक स्थल पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने तुड़वाई दीवार
5) असम: ‘जुम्मा ब्रेक’ पर सियासत तेज, हिमंता सरकार के फैसले पर JDU ने उठाए सवाल
6) शत्रु संपत्ति कानून के तहत नीलाम होगी भारत में मौजूद करगिल के जिम्मेदार परवेज मुशर्रफ की जमीन
7) मध्यप्रदेश : ड्राइवर को नशा खिला कर ट्रक से 11 करोड़ के 1500 iPhone चोरी, 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन
8) उतर प्रदेश के फर्रूखाबाद में गर्भवती हुई 13 साल की लड़की, सरकारी स्कूल के चपरासी ने किया था रेप
9)
बिहार: आज JDU में शामिल होंगे पूर्व मंत्री श्याम रजक, पिछले दिनों RJD से दिया था इस्तीफा
10) मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों के बीच NCW ने मांगी हेमा कमेटी की फुल रिपोर्ट
RANCHI: Some aspirants died while undertaking physical tests during the drive to recruit excise constables in Jharkhand, police said on Saturday. The state BJP claimed that 10 aspirants died during the drive, alleging that “mismanagement” on the part of the authorities was the reason for it.