Morning news

*Tricity times morning news bulletin 14 May 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 14 May 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 मई, 2023 रविवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को जीत की दी बधाई, कहा- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं

2) राहुल ने कहा- 5 वादे पहली कैबिनेट में पूरे करेंगे, बोले- कर्नाटक में नफरत की दुकानें बंद हुई, मोहब्बत जीत गई

3) कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत ,खरगे बोले- भाजपा मुक्त हो गया दक्षिण भारत, ट्राई सिटी कर्नाटक में कांग्रेस को 34 साल बाद सबसे ज्यादा सीटें

4) कांग्रेस की आंधी में उड़ गए BJP के 14 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष, JDS का सपना भी चकनाचूर; अब CM पर टिकी नजरें

5) बीजेपी नहीं, कांग्रेस का काम बना गए बजरंगबली, कांग्रेस ने बीजेपी-जेडी (एस) से 75 सीटें छीनीं;

6) दक्षिण की अयोध्या में कांग्रेस की जीत, प्रताप केसरी, हिजाब विवाद वाले उडुपी में BJP, घोटाले से घिरे बेल्लारी में कांग्रेस जीती

7) कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, सबसे कम वोटों के अंतर से कांग्रेस के ही जीते गुंडु राव

8) कर्नाटक में भाजपा की हार पर पुर्व विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया का तंज, बोले- बजरंग बली भी उन्हें बचा नहीं पाए

9) बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, नए सीएम को चुनने के लिए आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

10) ताकि कर्नाटक में नहीं हो राजस्थान जैसा हाल, सिद्धारमैया और शिवकुमार को बारी-बारी से मुख्यमंत्री बना सकती है कांग्रेस

11) सचिन पायलट समर्थकों का अनोखा अदांज,भीषण गर्मी में नंगे पैर चल रहा यात्री, कोई खून से लिख रहा पत्र

12) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर कर्नाटक की जनता, कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।भाजपा के असीमित एवं बेलगाम भ्रष्टाचार से त्रस्त कर्नाटक की जनता ने भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है: सचिन पायलट

13) कर्नाटक रिजल्ट में कांग्रेस-भाजपा के लिए 4 मैसेज, गहलोत-पायलट को सिद्दारमैया-डीके की तरह एक होना पड़ेगा, बढ़ सकती है वसुंधरा की भूमिका

14) भगवामय हुआ यूपी निकाय चुनाव, मेयर पद की सभी 17 सीटों पर दर्ज की जीत; सपा का सूपड़ा साफ

15) हमारा पहला मकसद बीजेपी को हराना था, कर्नाटक चुनावों के परिणाम पर बोले शरद पवार

16) राजस्थान में गर्म हवाएं चलने से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, दिल्ली समेत उत्तर-मध्य भारत में चढ़ा पारा, भीषण गर्मी का दौर शुरू, आज लू चलने की संभावना

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button