Bilaspur/Hamirpur/Una

*भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला बिलासपुर के राजकीय बरिषष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक लेवल प्रसन्नोतरी*

1 Tct
Tct chief editor

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला बिलासपुर के राजकीय बरिषष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक लेवल प्रसन्नोतरी.

आज भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला बिलासपुर के राजकीय बरिषष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंदुत्ता में कक्षा 8 से 10 वी तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों का वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक लेवल प्रसन्नोतरी आयोजित की गयी। उसमे बिलासपुर जिले के झंदुत्ता ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयो की टीमों ने सहभागिता की और बड़े उत्साह के साथ प्रश्नों के उत्तर दिये। इस प्रतियोगीता में वितीय साक्षरता के उपर चर्चा हुई और प्रतियोगीता में रा.व.मा.पा. बरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही रा.व.मा.पा. जेजवी ने दूसरा व रा. उचच पा. जयोरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक यूको बैंक बिलासपुर श्री अशोक कुमार गुप्ता जी ने बताया कि यूको बैंक द्वार भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशो के अनुसार वितीय साक्षरता के उपर इस प्रतियोगीता का आयोजन किया गया तथा प्रथम, दूसरा व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों के लिये अब जिला स्तर पर एक प्रतियोगीता का आयोजन किया जाएगा। बैंक की तरफ से इन विजेता टीमों को 5000/-, 4000/- व 3000/- रूपय पुरस कार स्वरूप उनके बचत खातों में अरित किये गए व साथ में मोमेंटो दिए गये। बाकी अन्य सभी को सहभागिता को अग्रणी जिला प्रबन्धक यूको बैंक बिलासपुर द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए। प्रतियोगिता का संचालन श्री मंगत राम भारद्वाज निदेशक यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर व जीला बिलासपुर के वितीय साक्षरता सलाहकार बी डी संख्यान बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया। अंत में सभी उपस्थित सहभागियों सहित स्कूल प्रबंधन, विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षकों व अन्य सभी का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button