Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 27 may 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 27 may 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 मई, 2023 शनिवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) शिमला न्यूज : पर्यटन स्थल कुफरी में पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर एनजीटी हुआ सख्त, मुख्य सचिव को जारी किया गया है नोटिस

2) शिमला : इस सत्र से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नहीं होगी लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति

3) कीरत पुर -नेरचौक फोर लेन : फोरलेन की सबसे बड़ी सुरंग से आज आरम्भ होगा यातायात, पर्यटकों को होगा लाभ, छोटा होगा सफर

4) मंडी से पंडोह तक फोरलेन पर रात को बंद रहेगा यातायात

रात 12 बजे से सुबह करीब चार बजे तक यातायात पूरी तरह रोक दिया जाएगा, प्रशासन ने बताया पहाडियाँ काटने में हो रही बाधा को इसकी वज़ह

5) कुल्लू के लिए पंडोंह के बजाय वाया कटींडी चलाया जाएगा रात्री यातायात
Tct राष्ट्रीय

1) संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन को लेकर जारी विवाद से संबंधित जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से ही इनकार कर दिया। याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम जानते हैं कि यह याचिका क्यों दाखिल हुई। ऐसी याचिकाओं को देखना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है

2) अमित शाह ने कहा कि देश के एक प्रतिष्ठित मठ ने पंडित नेहरू को सेंगोल दिया था और अब कांग्रेस उस मठ को ही फर्जी बता रही है! अमित शाह ने कांग्रेस पर भारतीय संस्कृति के अपमान का आरोप लगाया।

3) कांग्रेस बोली- सेंगोल पर भाजपा के दावे झूठे, कोई दस्तावेज नहीं, जिसमें नेहरू या लॉर्ड माउंटबेटन ने इसे सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बताया

4) बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने भी 9 सवाल पूछे हैं. इन सवालों पर बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है, “कांग्रेस ने जो 9 सवाल पूछे हैं वो सफेद झूठ का पुलिंदा हैं. ये कांग्रेस की बेशर्मी की पराकाष्ठा है

5) मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एक बुकलेट भी जारी की और कहा, “हमारी पार्टी पीएम मोदी से 9 सवाल पूछ रही है, हम जानना चाहते हैं कि इन सवालों का जवाब देने के लिए वो कब चुप्पी तोड़ेंगे

6) राहुल गांधी की याचिका आंशिक रूप से स्वीकार, पासपोर्ट जारी करने के लिए कोर्ट ने तीन साल के लिए एनओसी दी

7) 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी, सेंगोल भेंट करने वाले पुजारी ने दिया आशीर्वाद

8) सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत दी, कोर्ट ने कहा- जैन की सेहत को देखते हुए उन्हें छोड़ा जाए, लेकिन वे दिल्ली से बाहर नहीं जाएं !

9) “जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बहुत जरूरी, इतनी आबादी नहीं झेल पाएगा देश’, बोले- स्वामी रामदेव”

10) सचिन पायलट बनेंगे PCC चीफ, अशोक गहलोत के पास रहेगी कमान; कांग्रेस ने खोजा राजस्थान का समाधान, हालांकि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा है, अटकलें लगाई जा रही है, कि कांग्रेस नेतृत्व के नए प्लान से सीएम गहलोत खुश नजर नहीं आ रहे हैं

11) छत्तीसगढ़: सनकी अधिकारी…. डैम में गिर गया अफसर का मोबाइल, खोजने के लिए बहा दिया 21 लाख लीटर पानी; किया गया सस्पेंड !

12) इस साल सामान्य रहेगा मानसून, मौसम विभाग ने कहा- 4 जून तक केरल पहुंचने की संभावना, उत्तर-पश्चिम भारत में कम बारिश के आसार

13) बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button