Mandi /Chamba /Kangra

*प्रियदर्शिनी स्कूल पट्टी पालमपुर का दसवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा*

1 Tct
Tct chief editor

प्रियदर्शिनी स्कूल पट्टी पालमपुर का दसवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा जिसमें सुर्ययाशं प्रथम 642/700 आर्यन दुसरे स्थान पर 613/700 व तीसरे स्थान पर सक्षम 565/700 पर रहा सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हूऐ।

प्रियदर्शनी स्कूल का ट्रेक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है जिसको इस बार भी बच्चों की मेहनत ने कायम रखा प्रियदर्शनी स्कूल के डायरेक्टर चेयरमैन राजेश रॉकी ने बताया कि इस अच्छे रिजल्ट का पूरा श्रेय यहां के बच्चों की मेहनत को जाता है क्योंकि वह एक सौहार्दपूर्ण और दबाव रहित  वातावरण में खुद को तनाव रहित महसूस करते  हैं तथा बिना किसी डर या दबाव के  पढ़ाई में मगन रहते हैं ।

हालांकि स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों का भी इसमें काफी बड़ा रोल रहता है परंतु उन्होंने अधिक श्रेय  विद्यार्थियों को दिया तथा उन्हें शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि जीवन में उन्हें उनके सपनों को पूरा करने की ईश्वर शक्ति दे।

Rajesh Rockey  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button