HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 26 March 2025

Samsung Electronics co-CEO Han Jong-hee dies of cardiac arrest at 63

Tct

Tricity times morning news bulletin 26 March 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 मार्च, 2025 बुधवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष द्वादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) हमीरपुर… सेवा निवृत्त मेजर ने जीती अपने जायज हक की लड़ाई
डिडवीं टिक्कर निवासी रिटायर मेजर को सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद सेवानिवृत्ति के 17 वर्ष के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक प्राप्त हुआ । मामला जिला हमीरपुर के लोहड़र पंचायत के साथ लगते गांव बल्हरत्नू का है। यहां के जोगिंद्र सिंह को नौकरी के दौरान वैध रूप से पात्र होने के बावजूद प्रमोशन नहीं मिली थी। व्यथित अधिकारी ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर सर्वोच्च न्यायालय कि मदद से न्याय प्राप्त किया और प्रमोशन प्राप्त की है। जोगिन्दर सिंह पठानिया ने कहा कि वह 31 दिसंबर 2007 को आर्टिलरी (तोपखाना विभाग) से मेजर के पद से रिटायर हुए थे !

2) हमीरपुर (बड़सर) सलोनी के निकट स्कूटी पर दियोटसिद्ध जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की स्कूटी को अत्यंत तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर ! अस्पताल ले जाते हुए गुरनाम सिंह 45 वर्ष की हुई मृत्यु… ट्रक चालक अपने वाहन सहित हुआ फ़रार

3) ज्वालामुखी.. चैत्र नवरात्रि तीस मार्च से होगी शुरू… श्रद्धालुओं कि भारी भीड़ अभी से आना शुरू

4) ऊना… विडंबना देखें
खुद हैं सरकारी अध्यापक, ले रहे हैं सरकारी खजाने से मोटा वेतन और बच्चों को पढ़ा रहे निजी स्कूलों में
बड़ूही (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा छात्र संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से सरकारी अध्यापक खुद अभिभावकों के पास घर-घर जाकर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह पहल इस बात को लेकर है कि बच्चों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल सकती है और शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सकता है, किन्तु हैरान कर देने वाला तथ्य यह है कि अधिकांश अध्यापक खुद अपने बच्चों को महंगे निजी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। अभिभावकों का कथन है कि जब अध्यापक खुद सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं भेज रहे हैं तो उनका भरोसा आखिर कैसे किया जा सकता है? क्या अध्यापकों को खुद अपनी योग्यताओं पर विश्वास नहीं है। सरकार राजकीय विद्यालयों के सुधार हेतु हर साल लाखों रुपये खर्च करती तथा अध्यापकों को रखती है और अध्यापक को सरकारी खजाने से मोटी तनख्वाहें भी दी जाती हैं लेकिन अध्यापकों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं !
कुल मिला कर कैफ़ियत यह है कि घर घर जा के छात्रों को जुटाने की मुहिम फुस्स दिखाई पड़ती है !

Tricity times news

*1* दिल्लीवालों के लिए एक लाख करोड़ का बजट, सीएम बोलीं-पिछली सरकार ने दिल्ली को कर डाला है खोखला ! महिलाओं की सम्मान निधि राशि लगातार बदस्तूर रहेगी जारी… अभी तो शुरुआत है आगे आगे देखें हम क्या क्या देते हैं

*2* दिल्ली में पहली बार ₹1 लाख करोड़ का बजट, यमुना के लिए 500 करोड़; CM बोलीं- AAP ने शीशमहल बनाए, हम गरीबों के घर बनाएंगे

*3* एक देश एक चुनाव विधेयक पर चर्चा के लिए बनी संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। समिति के सदस्यों का मानना था कि उन्हें बड़ी संख्या में हितधारकों से चर्चा करनी होगी, इसलिए समिति का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए

*4* 32 लाख मुसलमानों को ‘ईदी’ बांटेगी बीजेपी, ‘सौगात-ए-मोदी’ किट में मिलेगा त्योहार का पूरा सामान

*5* अमित शाह का कश्मीर पर ऐलान- हुर्रियत के दो गुटों ने छोड़ दिया अलगाववाद

*6* पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान सबसे चर्चित और बड़ा घोटाला बोफोर्स घोटाल इन दिनों फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक बार फिर इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर पटलवार किया है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने बोफोर्स घोटाले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल किया

*7* दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर नकदी मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच शुरू करवा दी है। जांच पूरी होने तक जस्टिस वर्मा से सभी न्यायिक जिम्मेदारियां ले ली गई हैं। इस बीच संसद में यह मुद्दा उठा। राज्यसभा के सभापति ने मामले में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

*8* दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 3 नक्सलियों का एनकाउंटर, झीरम हमले के मास्टरमाइंड चैतू के मारे जाने की चर्चा; शव और हथियार बरामद

*9* लगातार 7वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 78,017 पर बंद; जोमैटो और इंडसइंड बैंक का शेयर 5% से ज्यादा टूटे

*10* 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा होगा, RBI ने फीस ₹2 बढ़ाई, फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर अब ₹19 चार्ज देना होगा *

*11* राजस्थान में पारा 41° पार, लू चल रही, 2 दिन बाद बारिश संभव, MP में तापमान 3° बढ़ेगा; केरल, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट

*12* पाकिस्तान दिवस पर जरदारी की जुबान लड़खड़ाई, भाषण में कन्फ्यूज, एक-एक शब्द पढ़ना मुश्किल दिखा, पूर्व उच्चायुक्त बोले- हर पाकिस्तानी का मजाक बना

*13* सैमसंग CEO हान का 63 साल की उम्र में निधन, हृदय गति रुकने से मौत, हान ने कंपनी को टीवी बिजनेस में ग्लोबल लीडर बनाया

*14* डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत एक्सट्रा टैरिफ, टेंशन में पड़ा भारत !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button