Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 02 june 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 02 june 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 02 जून, 2023 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक :
1) शिक्षा निदेशालय शिमला : हिमाचल में अब 70 नहीं 39 स्कूलों का घटेगा दर्जा, 31 में बढ़ गई छात्र संख्या इसलिए यथावत चलते रहेंगे
2) करसोग (मंडी)
अचानक ढाक से पत्थर गिरने के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियन्त्रित हो कर खाई में लुढ़क गई.! उक्त घटना देहरी नामक स्थान पर हुई !

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ने बस के स्टीयरिंग कुछ कस कर थामे रखा और बस को पलटा नहीं लगने दिया ! खाई में उतरते हुए भी बस सीधी ही रही और चालक बड़ी सूझबूझ से रास्ते में आने वाले वृक्षों से बस को बचाते हुए सुरक्षित तरीके से बढ़ता रहा और एक अपेक्षाकृत सुरक्षित चीड़ के पेड़ से बस को सटा कर रोक लिया ! किसी की भी मृत्यु की खबर नहीं है.,! चोट ग्रस्त सभी 40 यात्री सुरक्षित हैं ।

3) हिमाचल प्रदेश मौसम : दशकों बाद जून में शिमला में जनवरी जैसी बेहद सर्द रात हुई दर्ज ! 24 साल बाद यह संयोगवश घटना हुई है

4) लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों के 600 करोड़ रुपये के भुगतान लटके
लोo निo वीo लाचार, सरकार की ओर से नहीं किया जा रहा है भुगतान
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में सूबे के ठेकेदारों का करीब छह सौ करोड़ रुपये का भुगतान फंस गया है। छह माह से देय धनराशि का भुगतान न होने से ठेकेदार आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे हैं। बजट के अभाव में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। कई सड़कों, पुलों और नए भवनों के निर्माण कार्य भी लटक गए हैं। नए टेंडर भी बजट के अभाव में नहीं हो पा रहे। तत्कालीन भाजपा सरकार के समय पीडब्ल्यूडी में जिन विकास कार्यों के टेंडर आवंटित हुए थे, उनमें से 75 फीसदी कार्य टेंडर शर्तों के अनुसार नवंबर और दिसंबर 2022 तक पूरे हो चुके हैं।
ठेकेदारों का कहना है कि उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर और FD के आधार पर पैसा उठाया था और अब उनकी माली हालत सरकार की अकर्मण्यता के कारण खराब हो गई है ! बैंक से उन्हें नोटिस आने शुरू हो गए हैं.!

5) भवारना (कांगड़ा) दुष्कर्म के मामले में दोषी को दस साल का कारावास
दोषी का नाम रवि कुमार, सजा की अवधि 6 साल
Tct राष्ट्रीय

1) मणिपुर हिंसा की जांच CBI-ज्यूडिशियल कमीशन करेंगे, शाह बोले- कल से सर्च ऑपरेशन, किसी के पास हथियार मिले तो सख्त एक्शन होगा

2) मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनेगा न्यायिक आयोग, अमित शाह का एलान- CBI की टीम भी करेगी जांच

3) मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनेगा आयोग’, अमित शाह बोले- अब सब कंट्रोल में, किसी को छोड़ेंगे नहीं

4) मेरी जासूसी हो रही’: US में टेक उद्यमियों के सामने बोले राहुल, अचानक अपना फोन निकाल कहा- हैलो मिस्टर मोदी

5) अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से राहुल गांधी का सरकार पर हमला। मोदी सरनेम मामले में ऐसी सजा मिलेगी, सोचा नहीं था।राहुल ने देश की स्वतंत्र संस्थाओं पर सरकार के कब्जे का भी आरोप लगाया

6) सरकार के खिलाफ बोलने पर खत्म कर दिया जाता है अस्तित्व’, सांसदी जाने पर निकला राहुल गांधी का दर्द

7) हैलो मिस्टर मोदी वाले बयान पर BJP ने राहुल को घेरा, कहा- फोन टैपिंग बहाना, सिर्फ झूठ फैलाना चाहती है कांग्रेस

8) भारत और नेपाल के संबंधों को और मजबूत करने के लिए रामायण सर्किट प्रोजेट्स में तेजी लाई जाएगी – पीएम मोदी

9) नेपाल-भारत के बीच तेजी से बनेगा रामायण सर्किट, PM मोदी ने कहा- रिश्ते हिट से सुपरहिट बनाएंगे; प्रचंड बोले- सीमा विवाद बातचीत से सुलझाएंगे

10) दो हजार रुपये का नोट बदलने के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- जरूरी मामला नहीं

11) भारत जोड़ो का नारा, उसी राजस्थान में कांग्रेस एकजुट नहीं, अब भी कई नेताओं के पास 2 पद, न जिलाध्यक्ष बनाए, न युवाओं को मौका

12) कर्नाटक में क्रैश हुआ एयरफोर्स का ट्रेनी विमान, बाल-बाल बची दोनों प्रशिक्षु पायलटों की जान

13) गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुआ।

 

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button