Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*सुक्खू सरकार में विकास को मिली तीव्र गति : आशीष बुटेल* *सीपीएस ने चिम्बलहार में सुनीं जनसमस्यायें*

 

1 Tct
Tct chief editor

*सुक्खू सरकार में विकास को मिली तीव्र गति : आशीष बुटेल*

*सीपीएस ने चिम्बलहार में सुनीं जनसमस्यायें*

पालमपुर, 3 जून :- मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 7 चिम्बलहार में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया तथा शेष समस्याओं को शीघ्र हल के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए।
आशीष बुटेल ने चिम्बलहार में लोगों को संबोधित करते हुए विधान सभा चुनावों में उनके पक्ष में भारी जनसमर्थन के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार में प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों में भी प्रदेश सरकार ने विकास को गति दी है और प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं।
उन्होंने कहा कि नगर निगम पालमपुर को प्रदेश की बेहतर निगम में शुमार करने के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान क्षेत्र सम्पूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है और यहां सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिये दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि चिम्बलहार में पानी और बिजली की समस्या का समाधान करने के लिये पहल की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र यहां अधिक क्षमता का ट्रांसफर लगाकर बिजली की वोल्टेज को बढ़ाया जायेगा। उन्होंने चिम्बलहार में पेयजल सुधार के लिये ओवरहेड टैंक से नई पाइप डालने की घोषणा की और विभाग को कल से ही कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध करवाने पर चिम्बलहार से भगोटला को सड़क से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों के लिये सुंदर पार्क भी बनाया जायेगा। उन्होंने लक्ष्मी महिला मंडल को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम पार्षद संजय राठौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग नारियल, अमित शर्मा, निशा शर्मा, कमला कपूर, सुरिंदर चौधरी, ज्ञान चन्द, पूर्व उपप्रधान सुशील कुमार, ओम प्रकाश, राकेश चौधरी, शेर सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष पूजा देवी, एसडीओ पंकज व्यास, अमित वालिया, अंकित चौहान लोक निर्माण, विद्युत विभागों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button