Mandi /Chamba /Kangraजनआवाजजनमंच
*धर्मशाला के मैक्लोडगंज में हिमाचल की या भारतवर्ष की या दुनिया की सबसे महंगी शौचालय सर्विस चार्जेज?*
धर्मशाला के मैक्लोडगंज में हिमाचल की या भारतवर्ष की दुनिया के सबसे महंगी शौचालय सर्विस है क्या? यह प्रश्न चिन्ह मैकलोडगंज की पार्किंग में बने शौचालय के बारे में कई पर्यटक और इसको इस्तेमाल करने वाला हर पर्यटक पूछ रहा है.
- पर्यटकों काशी Mcleodganj मैं शायद हिमाचल की ही नहीं बल्कि पूरे देश की या यूं कहें हो सकता है अरे विश्व की सबसे महंगी शौचालय सर्विस है शायद। यहां पर पुरुष और महिलाओं से शौच करने के ₹10 लिए जा रहे हैं । केवल मात्र मुत्रालय के इतने अधिक चार्ज होने पर लोग न केवल परेशान हो रहे हैं बल्कि हैरान भी हो रहे हैं। क्योंकि शौचालय के लिए ₹10 तो फिर भी सही है लेकिन लघुशंका के लिए इतने अधिक पैसे देने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि उन्होंने इतने अधिक चार्जेस किसी भी शहर में नहीं दिखे। पहले ऐसे लिखा गया था कि महिलाओं से तो सर्विस चार्जेज इसलिए जाते थे परंतु पुरुषों के लिए यह सर्विस बड़े-बड़े शहरों में भी फ्री है लेकिन यहां पर पुरुषों से भी और महिलाओं से भी ₹10 प्रतिशौच के हिसाब से ली जा रहे है। भारत के राज्यों से हाइब्रिड को ने बताया कि वह देश के बड़े-बड़े शहरों में भी घूम कर आए हैं लेकिन धर्मशाला में यह सर्विस सबसे अधिक महंगी है कुछ पर्यटकों ने बताया कि महिलाओं से जो चार्जेस लिए जाते थे वह भी गलत है पुरुषों से को यह सुविधा फ्री में दी जाती है जबकि महिलाओं से इसके लिए चार्जेस लिए जाते हैं जो गलत है ।परंतु यदि चार्जेस नॉर्मल हो तो भी चलता है जैसे कि बड़े शहरों में ₹5 लिए जाते हैं यहां पर 2 मिनट के कार्य के लिए ₹10 लिए जाते हैं जोकि ना केवल ज्यादती है बल्कि हास्यस्पद भी है। लोगों का मानना है कि क्या यह है शुल्क शासन प्रशासन की सहमति से लिया जा रहा है या यह प्राइवेट कंपनी के टॉयलेट्स है लोग अक्सर यहां पर बहस करते हुए तथा बेचारे कर्मचारी से लड़ते हुए नजर आते हैं।
शायद महंगी हुई होगी