Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 14 June 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 14 June 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 जून, 2023 बुधवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है योगिनी एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक
1) चंबा ऑनर किलिंग
(दलित युवक मनोहर हत्याकांड)
चंबा जिले के सलूणी में हुए वीभत्स हत्याकांड के बाद जहां सभी दलित हितैषी संस्थाएं खामोश बैठी हैं ! वहीं हिमाचल प्रदेश की बजरंग दल की इकाई आज चंबा जा रही है ! बजरंग दल उक्त दलित युवक के परिवार से मिलेगा और कानूनी पहलुओं को परखने की कोशिश करेगा ताकि कसूरवार लोगों को सजा दिलाई जा सके.!

2) मॉनसून की आहट के पहले हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सडकें बनाने और रिपेयरिंग का काम तेज ! केवल 20 दिन का है समय

3) मंडी में बादल फटा : बही दासियों बीघा उपजाऊ जमीन !
मंडी जिले के धन्यारा गांव में जून में मंगलवार देर शाम बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। लोगों की कई बीघा जमीन बह गई और संपर्क मार्ग बाधित हो गए। कई गाड़ियां भी दब गईं। रात होने के चलते नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।

4) मंगलवार : शिमला में बरसे छम-छम मेघ, हुआ मौसम सुहावना

5) 2024 चुनाव को लेकर दोनों दलों ने कमर कसना की शुरू.! रूठे हुओं को मनाने की कवायद हुई शुरू !

TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) 70 हजार युवाओं को मिले अपॉइंटमेंट लेटर, पीएम मोदी बोले- बीजेपी शासन वाले राज्यों में मिल रहा है रोजगार

2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात दी है. इस मौके पर उन्होंने रोजगार मेलों को एनडीए सरकार की पहचान बताया

3) ‘भारत में ट्विटर बंद करने की धमकी मिली थी’, किसान आंदोलन को लेकर जैक डोर्सी ने सरकार पर लगाए आरोप

4) किसान आंदोलन के समय भारत सरकार ने दी थी धमकी’, जैक डोर्सी के सनसनीखेज दावों पर केंद्रीय मंत्री बोले- यह सफेद झूठ है

5) ट्विटर को लेकर डोर्सी के आरोपों पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, कहा- लोकतंत्र को कमजोर करने की बात साबित

6) हरियाणा में हाईवे जाम, 20 घंटे से डटे किसान, सूरजमुखी MSP का मुद्दा, सरकार बोली- इसके दाम राज्य में सबसे ज्यादा, फिर प्रदर्शन क्यों?

7) सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कमलनाथ का सवाल, बोले – भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण, प्रश्न है आग लगी या लगाई गई

8) विपक्ष एकता के बीच बिहार पॉलिटिक्स में बड़ी उठापटक, जीतन राम मांझी के बेटे ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा.

9) कुपवाड़ा में LoC के पास 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

10) दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके, 10 सेकेंड तक हिली धरती; चीन-पाकिस्तान तक असर

11) सड़क पर धरने पर बैठे राठौड़-मीणा, भाजपा नेताओं ने दीं गिरफ्तारियां दीं; पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

12) ‘कांग्रेस का विधायक बताओ, एक लाख रुपए पाओ’, राजेंद्र राठौड़ बोले- सरकार जाएगी नहीं, डिलीट होगी; जयपुर में भाजपा का प्रदर्शन

13) मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर केमिकल टैंकर में आग, 4 की मौत, फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे वाहन चपेट में आए; 3 घायल

14) मंगल साबित हुआ शेयर बाजार के लिए मंगलवार का ट्रेडिंग सेशन, मिड कैप स्टॉक्स की धूम, सेंसेक्स फिर 63,000 के पार हुआ बंद

15) MRF के शेयरों ने रचा इतिहास, 100000 रुपये तक पहुंचने वाला बना पहला शेयर

16) बारिश रोकेगा चक्रवात बिपरजॉय ! अगले चार हफ्तों तक कमजोर मानसून का अनुमान- स्काईमेट वेदर

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button