*ऐतिहासिक विद्यालय सेंट पॉल में Investiture ( अधिकार देने का सस्कार) का आयोजन*



ऐतिहासिक विद्यालय सेंट पॉल में Investiture ( अधिकार देने का सस्कार) का आयोजन.
आज ऐतिहासिक विघालय सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में इन्वेस्टिचर (अधिकार देने का संस्कार) सेरेमनी आफ स्टूडेंट काउंसिल का, जिसमें सत्र 2023-2024 के लिए स्कूल की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल आदि गतिविधयों के अनुशासित और सफलापूर्वक बढ़त के संचालन के लिए स्टूडेंटस को विभिन्न पद देकर जिम्मदारियां सौपीं गई। इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य द रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह जी ने विभिन्न पदों पर अलंकृत छात्रों को शपथ दिलाई। शपथ में छात्रों ने पूरी लग्न और निष्ठा के साथ विना भेदभाव के स्कूल की तथा समाज के लिए वेहतर करने की कोशिश करेंगे। हम अपने प्रयासों से हर क्षेत्र में स्कूल का स्तर बढाएँगे । हम स्वयं और हर विधार्थी द्वारा स्कूल की गरिमा अनुशासन और सकारात्मकता को बनाये रखना अपना पहला कर्तव्य मानते है । हम इसकी शपथ लेते है। इसे निभाने को भी वायदा करते है। ऐसे ही शब्दों से शपथ ली स्कूल के नवनिर्वाचित कांउसलिंग सदस्यों ने, ये छात्र वने ।
स्कूल कैप्टन छात्र दीपांश रागडा, स्कूल कैप्टन छात्रा सेजल, स्कूल वाइस कैप्टन छात्र रमणीक स्कूल वाइस कैप्टन छात्रा श्रृष्टि मसद स्कूल स्र्पोटस कैप्टन छात्र आर्यन कपूर, स्कूल स्र्पोटस कैप्टन छात्रा शीतल, स्कूल स्र्पोटस वाइस कैप्टन छात्र आरिव शर्मा, स्कूल स्र्पोटस वाइस कैप्टन छात्रा नवजोत, ग्रीन हाउस कैप्टन छात्रा अंशिता, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन छात्रा रीवा कटोच, यलो हाउस कैप्टन छात्रा तनवी, यलो हाउस वाइस कैप्टन छात्रा सिमरन, ब्लू हाउस कैप्टन छात्रा इशिता पठानिया, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन छात्रा माननी पठानिया, रेड हाउस कैप्टन छात्र पीयूष, रेड हाउस वाइस कैप्टन छात्र अभिजय राणा ।
प्रधानाचार्य महोदय् ने अपने वक्तव्य में इन सभी छात्रों को अपने कार्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।