*नगर निगम के मेयर पूनम बाली के अथक प्रयासों से MC मार्केट की महिलाओं को मिला शौचालय*



नगर निगम के मेयर पूनम बाली के अथक प्रयासों से MC मार्केट की महिलाओं को मिला शौचालय
आखिर महिला ही महिला के परेशानी और उसके निजी जिंदगी से जुड़ी समस्याओं को समझ सकती है ।नगर निगम की मेयर पूनम वाली महिला है इसलिए उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का प्रण लिया है।
काफी समय से एम सी मार्केट प्रेस क्लब के नीचे वाली मार्केट की महिलाओं को शौचालय की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था कई बार उन्होंने नगर निगम से गुहार लगाई उस समय के नेता त्रिलोक कपूर से गुहार लगाई के नेताओं से मिले अधिकारियों से मिले लेकिन आखिरकार मामला सुलझाया तो पूनम बाली ने ।
आज उन्होंने शौचालय की चाबी महिलाओं को दिलवा दी और महिलाओं ने वहां पर अपनी जेब से पैसे खर्च करके वहां की सफाई करवाई और अपना निजी ताला लगा दिया ,ताकि महिला मार्केट की महिलाएं वहां पर जाकर शौचालय का प्रयोग कर सकें। क्योंकि महिलाओं ने यह सब कार्य अपनी तरफ से किया है इसलिए वह नगर निगम के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने उनकी समस्याओं का समाधान दे दिया और कहा कि अगर आपको शौचालय जाना है तो आप इसे खुद मैनेज करो इसे कहते हैं बेस्ट मैनेजमेंट टैक्टिक्स😀 आखिर महिला ही महिला के समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समझती है इससे पहले उन्हें कई महीनों तक शौचालय की समस्या से जूझना पड़ा था परंतु मेयरसाहिबा अंतरात्मा ने मार्किट की महिलाओं को फिर से उनके प्राथमिक अधिकार से नवाजा है😀 यहां यह बात उल्लेखनीय है कि पूनम बाली ने कहा था कि अगर कोई सरकारी व्यवस्था नहीं होती है तो वह अपने पर्स से महिलाओं की समस्याओं का समाधान करेंगी और उन्हें शौचालय के लिए जो भी खर्चा होगा सफाई का वह अपनी जेब से करने को तैयार है😀 परन्तु मार्केट की महिलाओं ने अपना पर्स ही खाली करना उचित समझा🤔 अब इसमें पीठ किसकी थपथापनी चाहिए यह आप निर्णय करें। यहां यह कहना उल्लेखनीय है कि इसी मार्केट के लिए पहले एक 8-10 लाख का शौचालय बना था फिर उसे ढहा दिया गया उसके बाद अब 1200000 का बना है जिसकी हालत देखते ही बनती है।
Sadhuwad