देश

*Tricity times morning news bulletin 22 June 2023*

Tricity times morning news bulletin
22 June 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 जून, 2023 गुरुवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है वरद चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक
1) मुख्यमंत्री की हेलिकॉप्टर सेवाएं फ़िलहाल बंद
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को दिल्ली जाने के लिए सामान्य यात्री की भांति जहाज से जाना पड़ा !
दरअसल गत एक जून 2023 से हिमाचल प्रदेश सरकार की मौजूदा हेलिकॉप्टर लीज समाप्त हो गई थी ! सरकार ने नई निविदाओं के टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं किन्तु उसमें अभी समय लगेगा !
अधिकारी बोले, सरकार अपने गैर जरूरी खर्च कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही
सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए आर्थिक संसाधन सृजित करने के साथ राज्य सरकार अपने गैर जरूरी खर्च कम करने पर भी ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली और चंडीगढ़ में हिमाचल सदन और हिमाचल भवन का किराया भी सभी के लिए 200 से बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दिया है।

2) कांगड़ा ब्यूरो : चोरों के बुलन्द हौसले, बेच रहे बेधड़क वाहन यहां वहां से उठा के

गगल : चैतडू से स्कूटी चुरा कर चड़ी में बेचने पहुंचे दो युवक, एक भागा, दूसरा पुलिस के पास गिरफ्तार

गगल (कांगड़ा)। पुलिस थाना गगल के तहत चैतड़ू गांव से स्कूटी चोरी करने वाले एक आरोपी युवक को कुछ ही घंटों बाद चड़ी इलाके में पकड़ा लिया। आरोपी अपने गांव 45 हजार रुपये की स्कूटी को 3 गुणा कम रेट पर बेच रहे थे।

इस दौरान खरीदार को कुछ शक हुआ तो एक आरोपी पकड़ा गया तो दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। ग्राम पंचायत कल्याड़ा के पूर्व प्रधान बलबीर चौधरी ने बताया कि गांव थरोट चड़ी के दो युवक स्कूटी चोरी करने के बाद मेरे भतीजे संजीव कुमार को बेच रहे थे। उसी दौरान मेरे भतीजे ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि दो युवक स्कूटी बेच रहे हैं और सस्ती मिल रही है।
मैंने उसे खरीदने से मना किया और पुलिस को सूचित करने की हिदायत दी !
जांच के बाद उक्त स्कूटी चैतड़ू के उप प्रधान की निकली. जो उसे वापस लौटा दी गई !

3) गृह कर यानि हाऊस टैक्स बढ़ाने पर नहीं कम हो रहा कांगड़ा वासियों का गुस्सा !

4) हमीरपुर न्यूज : अनुराग ठाकुर बोले- हमीरपुर में 150 करोड़ से बनेगा एनआईएएस भवन

5) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट : राजधानी शिमला में बंदरों के आतंक से छुटकारा पाने के मामले में केंद्रीय पशु कल्याण बोर्ड को माननीय उच्च न्यायालय का नोटिस !

6)ऊना :हिमाकत की इन्तेहा, दुस्साहसी निडरता की पराकाष्ठा

वन माफिया के बुलंद हौसले । बालन की आड़ में प्रदेश की वन संपदा की तस्करी कर पंजाब तो पहुंचाई ही जा रही थी, लेकिन अब सरेआम गगरेट-मुबारकपुर रोड पर लकड़ी का डंप ही खोल दिया गया था । बुधवार को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी इतने बड़े पैमाने पर लकड़ी देखकर एकबारगी तो दंग ही रह गई। कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर इस संबंध में गगरेट पुलिस ने वन संपदा की चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

TCT राष्ट्रीय राष्ट्रीय समाचार

1) तारक मेहता शोः प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर

मुंबई :
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी सहित तीन के खिलाफ एक एक्ट्रेस की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इनमें शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी शामिल हैं। शो में ‘मिसेज सोढी’ बनीं जेनिफर मिस्त्री ने पुलिस में शिकायत की थी।

2) बारिश कहर में शहर लखनऊ उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में आज बारिश की चेतावनी

गरज चमक के साथ बारिश तथा बिजली गिरने की चेतावनी

लखनऊ समेत 50 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ में सुबह से रुक-रुक कर हो रही है बारिश

बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आई कमी

भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को मिली गर्मी से कुछ राहत

आने वाले 3-4 दिनों तक होती रहेगी बारिश: सूत्र

3) बागेश्वर धाम के परिक्रमा मार्ग के पास से मुस्लिम युवक रज्जन खान देसी कट्टे और कारतूसों सहित गिरफ्तार

छतरपुर। बागेश्वर धाम मंदिर की परिक्रमा मार्ग के पास से कट्टे सहित एक मुस्लिम युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को लेकर शक है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। हालांकि पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है। युवक का नाम रज्जन खान बताया जा रहा है, जो शिवपुरी जिले का निवासी है।

घटनाक्रम के मुताबिक बागेश्वर धाम के परिक्रमा मार्ग के पास एक युवक लोगों को संदिग्ध लगा। ऐसे में लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने युवक को दबोचकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रज्जन खान निवासी बताया। बताया जाता है कि आरोपित गढा गांव के पास हाइवे पर उतरा था और तभी पुलिस आ गई थी। पुलिस को देखकर वह बागेश्‍वरधाम की ओर भागा। लेकिन पुलिस ने उसे परिक्रमा मार्ग के पास से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के बाद न्‍यायालय में पेश किया है।

इसलिए मामला हुआ गंभीर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हमेशा हिंदू राष्ट्र बनाने के बायानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और उन्होंने कई लोगाें की हिंदू धर्म में वापसी भी कराई है। इसलिए लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं युवक धीरेंद्र शास्त्री पर हमला करने तो नहीं आया था। हालांकि अभी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

4) न्यू यॉर्क

UN मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी,

UN मुख्यालय में योग का कार्यक्रम

पीएम मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि दी

पीएम ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए

4) राजस्थान में तीन दिन बाद फिर बारिश की संभावना:बिपरजॉय तूफान के बाद अब गर्मी-उमस बढ़ेगी, 24 जून से 9 जिलों में बरसात होगी

जयपुर

राजस्थान से बिपरजॉय तूफान के जाने के साथ ही बारिश का दौर अब हल्का पड़ गया है। इसके साथ ही अब गर्मी के तेवर फिर से बढ़ने लगेंगे। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में जहां लोगों ने बीते सप्ताह बाढ़ देखी वहां अब वापस गर्मी और उमस से लोग परेशान होंगे। यहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। वहीं, 24 जून से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। पिछले 24 घंटे के मौसम की स्थिति देखे तो जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश होने के अलावा शेष जगह मौसम शुष्क रहा। कल नागौर, चूरू, जयपुर, अजमेर के अलावा पूर्वी राजस्थान में धौलपुर, करौली के आसपास बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात अजमेर के जावजा में 68MM दर्ज हुई।

गंगानगर में पारा 44 पर पहुंचा

एक तरफ चक्रवात के कारण आधा राजस्थान में बाढ़-बारिश झेल रहा है, वहीं उत्तरी राजस्थान के जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान है। गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। यहां सूरज की तपन के साथ उमस भी खूब रही। यही स्थिति बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में रही। चूरू में कल तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा और गर्मी तेज रही, लेकिन देर शाम मौसम बदलने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बीकानेर में कल अधिकतम तापमान 40, पिलानी में 40.8 और हनुमानगढ़ में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों में भी लोग उमस से परेशान रहे। इन शहरों में अधिकांश जगह वातावरण में ह्यूमिडिटी लेवल 50 से लेकर 80 फीसदी के बीच रहा

पश्चिमी राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी

राज्य में अब अगले कुछ दिन पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिण राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर समेत अन्य जिलों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। गर्मी बढ़ने के साथ ही इन क्षेत्र के जिलों में उमस से भी लोग परेशान होंगे।

पूर्वी राजस्थान में होगी हल्की बारिश

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 और 23 जून को राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर लोकल एरिया में बादल छाने के साथ से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन 24 जून से पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में लोकल स्तर पर सिस्टम विकसित होगा, जिसके असर से 24-25 जून पूर्वी राजस्थान में एक बार वापस बारिश की गतिविधियों शुरू होगी। इस सिस्टम के असर से बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है।

5) संकट में यूक्रेन की राजधानी कीव
रूसी तोप खाने की मार के आगे यूक्रेन की सेना बेबस
गम्भीर अन्न संकट की गिरफ्त में यूक्रेन
जर्मनी के leopard tank रूसी अरमाडा टी19 विध्वंसक टैंकों के आगे हुए खिलौने साबित
बीते 24 घटों में यूक्रेन के 1100 से अधिक सैनिकों की मौत.!
यूक्रेन के कुछ सैन्य कमांडरों का नाम ना छापने की शर्त पर कहना है कि जेलेंस्की की जंगी सनक और खामख्वाह की जिद के चलते इन हालात में बामुश्किल जुलाई के तीसरे हफ्ते तक रूसी सेना के कहर को रोका जा सकता है उसके बाद कीव पर रूसी कब्जे को किसी स्थिति में रोका नहीं जा सकेगा ! रूस हमारी उम्मीद से कहीं अधिक शक्तिशाली है !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने दोनों को विशेष उपहार भेंट किए।
PM Modi ने अमेरिकी फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का नायाब हीरा, राष्ट्रपति बाइडेन को भेंट की खास चीजें
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button