Mandi /Chamba /Kangra

*हिम जन कल्याण संस्था फ़रेड़ पालमपुर का वार्षिक सम्मान व आभार समारोह संपन्न!*

1 Tct
Tct chief editor

हिम जन कल्याण संस्था फ़रेड़ पालमपुर का वार्षिक सम्मान व आभार समारोह संपन्न!

हिम जन कल्याण संस्था फरेड़ पालमपुर का सम्मान समारोह आज बड़ी धूमधाम से पालमपुर के एशिया पैलेस हॉल में बड़े गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल पठानिया चेयरमैन वैष्णो ग्रुप आफ कॉलेजेस व जिला परिषद मेंबर , पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा पूर्व सत्र न्यायाधीश सुरेश चौधरी ,प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज मेहता, प्रसिद्ध समाजसेवी शनि सेवा सदन के प्रमुख परमेन्द्र भाटिया ,समाजसेवी व व्यवसायी राजीव जमवाल ,हितेश शर्मा ,जिला परिषद सदस्य नवी ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

अपने अध्यक्षीय भाषण में हिम जनकल्याण संस्था के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने कहा कि हिम जन कल्याण संस्था की 2017 मे समाजिक क्षेत्र में लोगों की सेवा हेतु इसकी स्थापना की गई । तब से लेकर आज तक इस संस्था ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए हैं जिसमें गरीब लोगों की आर्थिक सहायता करना ,ब्लड डोनेशन कैंप लगाना, बीमार व चोटिल जानवरों की सेवा व ईलाज करना, गरीब लड़कियों की शादी में राशन व अन्य सहायता देना, पौधारोपण करना तथा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करना संस्था के मुख्य कार्य में से हैं ।करोना काल में लोगों को राशन वादवाई मुहैया करवाकर लोगों की मदद करने की कोशिश की गई।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्था यथासंभव समाज के हर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर रहती है तथा अपने संसाधनों के अनुसार उनकी सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटती और भविष्य में भी कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना किसी पर एहसान करने जैसा नहीं होता यह हर उस सक्षम व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपने से कमजोर कड़ी कि कुछ सहायता करें ताकि वह कमजोर कड़ी भी कुछ राहत की सांस ले सके ।हमारे एक छोटे से प्रयास से किसी का जीवन बदल जाए इससे बड़ी खुशी की बात उनके लिए कुछ और नहीं होगी, और यह प्रेरणा व संस्कार उन्होंने अपने पिता तथा माता पिता से प्राप्त हुई है। अगर हमें किसी की सहायता या सेवा करने का मौका मिलता है तो यह हमारा सौभाग्य होता है हमें उसका आभार मानना चाहिए ना कि उस पर एहसान जताना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संस्था को आगे बढ़ाने में राहुल पठानिया हितेश शर्मा तथा राजीव जमवाल जैसे कई महानुभाव आगे आए हैं जो संस्था को आर्थिक रूप से मदद करते हैं और संस्था का मनोबल बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं। उनके अनुसार किसी भी सामाजिक संस्था की नींव उसकी फाइनेंसियल स्टेटस होती है और उस फाइनेंसियल स्टेटस को मजबूत करने में कुछ लोग पर्दे के पीछे रहकर अपना कार्य करते रहते हैं और उनकी इस उदारता के कारण संस्था पूरे जोशोखरोश से लोगों की सेवा में लगी रहती है।

मनोज मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि नशा आज समाज में एक नासूर की तरह फैल चुका है विशेष रूप से पड़ोसी राज्यों से आ रहा नशा युवकों के जीवन को तबाह कर रहा है ।नशे से ना केवल युवक तबाह हो रहे हैं बल्कि उनके पूरे का पूरा परिवार बर्बादी के गड्ढे में गिर रहे हैं। लोगों को नशे से बचाने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा उन्होंने इसमें काफी हद तक सफलता भी पाई है और सैकड़ों युवकों को नशे की इस क़ैद से बाहर निकाला है।
समारोह के मुख्य अतिथि राहुल पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि लोग और युवक अगर नशे में फंस रहे हैं तो इसका मुख्य कारण बेरोजगारी है ।यदि युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मुहैया करवाए जाएं उन्हें रोजगार में लगाया जाए तो उन्हें नशे की तरफ सोचने का वक्त नहीं मिलेगा और वह केवल पैसा कमाने ,अपना करियर बनाने पर अपना ध्यान फोकस करेंगे जिससे उनका ध्यान कभी भी नशे की ओर नहीं जाएगा और वह अपनी उद्देश्य से कभी भटकेंगे नही। क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है अगर बेरोजगार युवा घर पर खाली बैठे रहेंगे तो वे लोग डिप्रेशन की तरफ बढ़ेंगेऔर उस से उबरने के लिए नशे का सहारा लेते हैं और अंततः इसके चंगुल में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में स्वरोजगार के बहुत अधिक अवसर है जिसे अन्वेषण करने की आवश्यकता है। युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनना चाहिए जिसके लिए सरकार बहुत बड़ा योगदान कर सकती है। युवाओं को स्वरोजगार की और आकर्षित करने के लिए योजनाएं बनाई जा सकती है।

समारोह में डिप्टी मेयर अनीश नाथ रोटरी क्लब के अध्यक्ष वासुदेवा अन्नपूर्णा सोसाइटी से सुदर्शन वासुदेवा शांति शर्मा कमल सूद ,राघव शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर रोटरी फाउंडेशन मांरडा रमन शर्मा चेयरमैन स्पेक्ट्रम स्कूल पालमपुर,मोनिका शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित भी उस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की माता जी ने इस शुभ अवसर पर विशेष आशीर्वाद दिया।
इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न स्थानों की महिला मंडल के सदस्यों ,एनजीओस के सदस्य व समाजसेवी लोग शामिल हुए।
समारोह के अंत में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली विभूतियों को उनके द्वारा विभिन्न कार्य क्षेत्र में विशेष सेवा देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार बन्धु भी शामिल थे।

Related Articles

2 Comments

  1. ” मैं किसी से बेहतर करूं क्या फर्क पड़ता है मैं किसी का बेहतर करूं तब फ़र्क पड़ता है ”
    हिम जनकल्याण संस्था , जैसा नाम वैसा काम , संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व सभी पूजनीय सदस्यों , सहयोगियों और आए हुए सभी गण मान्यों महिला मंडल की सभी वहन बेटियों और हाल में उपस्थित सभी को मेरा जय श्री राम, राधे राधे , बहुत जगह बहुत सी संस्थाएं चल रही हैं, लगभग सभी संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य जन सेवा ही है मगर हिम जनकल्याण संस्था लीक से हट कर एक बहुत बड़ा कार्य कर रही है वो है युवाओं में नशे की बढ़ती लत को रोकना , रोकना ही नहीं उन्मूलन करना और जब मैं फेस बुक पर या किसी दैनिक में नशा रोकने की मुहिम के बारे में पढ़ता हूं तो पता चलता है संस्था अपने इस अभियान में सफल भी हो रही है, मैं उम्मीद करता हूं और प्रभु जी से प्रार्थन करता हूं संस्था का ये काम ये अभियान रुकना नहीं चाहिए क्योंकि एक के साथ इसके दुष्परिणाम कईयों को भुगतने पड़ते हैं , मेरी उन युवाओं से भी अपील रहेगी , गुजारिश रहेगी, प्रार्थना रहेगी, रिक्वेस्ट रहेगी जो इसकी ग्रिफ्त से छूट कर संस्था के साथ आए और वो बाकियों को भी इस नशे से दूर हटवाए तो मेरी संस्था के पदाधिकारियों से
    एक गुजारिश रहेगी अगले आने वाली 25 जून के समारोह में ऐसे ही किसी को मुख्य रूप से सम्मानित किया जाए , डॉक्टर लेखराज शर्मा मरांडा पालमपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button