*Tricity times morning news bulletin 29 June 2023*


Tricity times morning news bulletin 29 June 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जून, 2023 गुरुवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है आषाढ़ी एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1)कांगड़ा (ब्यूरो) धरी गई नकली अध्यापिका
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अन्तिम सिरे पर स्थित कस्बे लंज में एक भाई ने अपनी बहन के खिलाफ स्टेट विजिलेंस को शिकायत सौंप दी !
शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी बहन आशा देवी (परिवर्तित नाम) ने 2006 में नकली यानि किसी और के दस्तावेजों के आधार पर पैट PAT अध्यापिका की नौकरी हथिया ली है ! विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के दस्तावेजों को खंगाला और उक्त महिला को दोषी पाया ! महिला को आज सरकारी छुट्टी होने के कारण कल तक निलंबित कर दिया जाएगा और उससे लाखों रुपये की सरकारी रिकवरी भी सम्भव है !
स्थानीय पंचायत के तत्कालीन प्रतिनिधियों पर भी पंचायत रिकार्ड से छेड़छाड़ पर विजिलेंस द्वारा कार्यवाही सम्भव है ! उक्त मामला संज्ञान में आने के बाद हर कोई स्तब्ध है! कुछ लोग उस भाई को कोस रहे हैं और कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं !
2) पालमपुर (सूत्र) पुलिस द्वारा 19 ग्राम हैरोइन के साथ एक नवयुवक सागर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है !
3) बारिश से हिमाचल प्रदेश को इतना ज्यादा भीषण नुकसान हो रहा है किन्तु मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु कुछ भी नहीं कर रहे हैं !
: जयराम ठाकुर
4) शिमला (रामपुर)
पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत आने वाली कलेड़ा-मझेटी सड़क पर बीते कल बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे एक कार सड़क से लगभग 550 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवती बुरी तरह घायल हो गई। युवती को खनेरी अस्पताल से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला रेफर कर दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन करने में जुट गई है।
डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने बताया कि ऑल्टो कार (एचपी 06 बी 3901) में सवार होकर पांच लोग कलेड़ा में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में दुल्हन का भाई, मामा और ममेरी बहन शामिल है। जैसे ही अभागी कार शलून कैंची के समीप पहुंची तो चालक ने तेज रफ्तार कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 500 मीटर नीचे भैरा खड्ड में जा गिरी। हादसे की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों से मिली।
TCT राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय
1) गन्ना किसानों को मोदी सरकार की सौगात, नए सीजन के लिए बढ़ाया उचित और लाभकारी मूल्य
2) केंद्र सरकार ने जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को मंजूरी दे दी है और इसे स्वैच्छिक बनाया है. हालांकि जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लिए आधार अनिवार्य नहीं है पर अब इसे स्वैच्छिक भी कर दिया गया है
3) प्रियंका गांधी का कद बढ़ाने की तैयारी, 2024 में बन सकती हैं चुनाव की प्रभारी
4) परिवार और राष्ट्र दोनों एक समान नहीं, UCC पर पी चिदंबरम ने PM मोदी को घेरा; कहा- जबरन नहीं थोप सकते
5) यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक, कहा- चुनाव से पहले ही चर्चा होती है, PM ने कहा था- दो कानून नहीं चल सकते
6) राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करना पड़ा महंगा, BJP IT सेल के हेड अमित मालवीय के खिलाफ FIR
7) राहुल व्यक्ति, समूह हैं या वर्ग? BJP को कांग्रेस का जवाब, कहा- अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज होनी चाहिए ज्यादा FIR
8) 17 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र, इस बार भी जबरदस्त हंगामे के आसार
9) कांग्रेस ने प्रीडेटर ड्रोन सौदे में लगाया घोटाले का आरोप, बोली- जो राफेल के दौरान हुआ वही अब हो रहा
10) नितिन गडकरी का कमाल, चीन पीछे छूटा; भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क
11) मध्यप्रदेश में दीनदयाल रसोई योजना के तहत गरीबों को 10 रुपये में नहीं पांच रुपये में खाने की थाली मिलेगी। यह फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मध्य प्रदेश की कैबिनेट में लिया गया।
12) मध्यप्रदेश में नदी में गिरा ट्रक, 5 लोगों की मौत, मृतकों में 3 बच्चे भी, ट्रक में सवार होकर शादी में जा रहे थे 43 लोग
13) मुंबई: अब ‘वीर सावरकर सेतु’ के नाम से जाना जाएगा बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक, ट्रांस हार्बर लिंक बना अटल ब्रिज
14) दिव्यांग ने पैर के अंगूठे से फडणवीस को तिलक लगाया, आरती उतारी; डिप्टी CM बोले- उसकी मुस्कान बता रही, वो हारने वाली नहीं
15) छात्रों की ‘काल नगरी’ बना कोटा, NEET की तैयारी कर रहे 2 और लड़कों की आत्महत्या; इस साल 15 की मौत
16) जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रेलर-ट्रक की जोरदार टक्कर, दो लोगों सहित 12 मवेशी जिंदा जले
17) शिवकुमार बोले-2017 में सिद्धारमैया ने विरोध से डरकर प्रोजेक्ट रोका, कर्नाटक डिप्टी CM बोले- उनकी जगह मैं होता तो प्रोजेक्ट पूरा करता
18) उत्तर-पश्चिमी राज्यों में 46% ज्यादा बारिश, 24 घंटे में 19 राज्यों में भारी बारिश की संभावना; महाबलेश्वर में चट्टान ढहने से रास्ता बंद
19) रिलीज से पहले ही ‘72 हूरें’ के ट्रेलर पर मचा बवाल, धर्म परिवर्तन से जुड़ी है फिल्म की कहानी.
20) थम नहीं रहा छंटनी का दौर; क्रेडिट सुइस और गूगल WAZE में हजारों कर्मचारियों से छिनेगी नौकरी
21) सेंसेक्स पहली बार 64,000 और निफ्टी 19,000 के पार, सेंसेक्स ने 64,037 का ऑलटाइम हाई बनाया, इस साल 2,800 अंक से ज्यादा चढ़ा
