*Tricity times morning news bulletin 21 June 2022*

Tricity times morning news bulletin 21 June 2022
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार 21 जून 2022
आज 21 जून, 2022 मंगलवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है कालाष्टमी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity प्रादेशिक
सोलन tct :
टिंबर ट्रेल रज्जू मार्ग में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया।
परवाणू की टिंबर ट्रेल के बीच हवा में अटक जाने के कारण फंसे हुए समस्त 11 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ।
यह सभी पर्यटक दिल्ली निवासी बताये जा रहे हैं, जो कल सोमवार सुबह 10 बजे परवाणू की टिंबर ट्रेल रज्जू मार्ग ट्राली मे सैर सपाटे के लिए सवार हुए थे, जब 15 मिनट का सफर पूरा हुआ और बीच रास्ते में यह ट्राली पहुंची तो इसमे तकनीकी ख़राबी आ जाने के कारण यह बीच रास्ते में ही रुक गई थी । बहुत देर तक जब यह नहीं चल पाई तो पर्यटकों ने हंगामा करना और रोना चिल्लाना शुरू कर दिया ।
इस खबर के मिलते ही जिलाधीश सोलन हरकत में आए और उन्होंने पर्यटकों के बचाव हेतु काम शुरू किया । साथ ही प्रशासन द्वारा इसकी सूचना मुख्यमंत्री को दी गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सम्पर्क साधा और सेना की मदद भिजवाने का आग्रह किया ।
जिसके बाद केन्द्र द्वारा ndrf की टीम को तत्काल भेजा दिया गया, जिसने इन पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। जिसके बाद सभी ने राहत की साँस ली । उल्लेखनीय है कि इस सारे प्रकरण में इन पर्यटकों के व्यवहार को लेकर सभी इनकी भर्त्सना कर रहे हैं । पुरुष तो पुरुष उन महिलाओं ने भी प्रशासन के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया और इस घटना के लिए अपनी सारी भड़ास स्थानीय प्रशासन पर निकाली ।
जब कि वास्तविकता यह है कि इस प्रकार की रज्जू मार्ग यात्राएं हर व्यक्ति अपने जोखिम पर करता है और इसमे आयोजकों की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होती है ।
2) शिमला के रामपुर में (नोघ वैली क्षेत्र) असमय भारी ओलावृष्टि से सेब, खुमानी की फसल लगभग तबाह, ऊना और कांगड़ा के सीमांत क्षेत्र छोड़कर समूचे हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट की स्थिति
हिमाचल प्रदेश में फिर से ज़बर्दस्त बारिश की संभावना बन गई है । मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश भर में सोमवार और मंगलवार को कुछ स्थानों पर तेज बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 22 और 23 जून को पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ कम रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को मौसम साफ बना हुआ. हालांकि, हल्के बादल भी छाए हुए हैं और 24 जून को समूचे प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है ।
पिछले 48 घंटों में कांगड़ा के गुलेर में 42, गमरूर में 41, देहरा गोपीपुर में 34, चंबा के डलहौजी में 31, कोठी में 24, धर्मशाला में 23, भरमौर और रोहड़ू में 19, मनाली में 17, नगरोटा सूरियां में 14, गगल में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, रविवार को शिमला में दिनभर बादलों और धूप की लुकाछिपी जारी रही !
3) हिमाचल प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों के पर्यटकों से और स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया है कि वे खड्डों, उप नदियों और दरियाओं मे नहाने या अठखेलियों के लिए ना उतरें और जल क्रीड़ा से बचें । क्योंकि असमय मानसून की आमद से नदी नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है और जान का जोखिम बना रहता है ।
4) बिलासपुर tct : दिल्ली जा कर नशा तस्कर को दबोच लाई बिलासपुर पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने फिर से गाड़े कीर्ति के झंडे
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में चिट्टे संग पकड़े गए युवक से उगलवाई जानकारी के बाद कोट कहलूर पुलिस ने दिल्ली से कुख्यात नाइजेरियन को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली में नाइजीरियन प्रदेश में नशे की गतिविधियों को अंजाम देने का कार्य करता था । कोट कहलूर पुलिस ने बैहल से जब 16 ग्राम चिट्टे संग युवक को पकड़ा और उससे सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने पुलिस के सामने सब सच सच उगल दिया। बताया कि दिल्ली से वह इस खेप को लाकर हिमाचल प्रदेश में बेचता था ।
5) विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र को घोषणा पत्र के बजाय शपथ पत्र मानेगी हिमाचल प्रदेश काँग्रेस :
Tct राजनीतिक…. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दोपहर 12 बजे से शाम करीब 7 बजे तक चुनाव संबंधी बनाई गई विभिन्न कमेटियों की बैठक की है।
बैठक में कमेटियों के अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी गतिविधियों पर रणनीति तैयार की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और हिमाचल मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने चुनाव घोषणा पत्र के ड्राफ्ट में बदलाव के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारी, किसान, बागवान, बेरोजगार, डॉक्टर, शिक्षक, महिलाएं, युवाओं के अलावा समाज के अन्य सभी वर्गों की राय प्राप्त की जाए, उन के सुझाव लिए जाएं और उसके बाद ही घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जाए । प्रदेश काँग्रेस ops को अपनी ढाल बनाने पर विचार कर रही है ताकि सरकारी कर्मचारियों को लुभा सके ।
इस बैठक में मौजूद रहे चेहरे थे क्रमवार देश मामलों के सह प्रभारी श्री संजय दत्त, श्री तजेंद्र पाल बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, राजेद्र राणा, पवन काज़ल, विनय कुमार, कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
* अग्निपथ : सेना का साफ संदेश.. जारी रहेगी योजना, कई संगठनों का आज भारत बंद का एलान, झारखंड में बंद रहेंगे स्कूल, बिहार में अलर्ट
1) योग दिवस पर कार्यक्रमों में 75 शहरों में 75 मंत्री शामिल
2) अग्निपथ स्कीम: वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना, तीनों सेनाओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान, नहीं रहें किसी भुलावे में
3) आकस्मिक ओलावृष्टि से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों की सेब फसल तबाह
4) राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेपी नड्डा के घर 1 घंटे तक चली बीजेपी की मीटिंग, जल्द हो सकता है बड़ा एलान!
5) युवाओं से बड़ा देशभक्त कोई नहीं, नकली देशभक्तों को पहचानने की जरूरत : प्रियंका गांधी
6) रक्षा मंत्रालय बोला, उपद्रवी नहीं बन सकेंगे अग्निवीर- देना होगा पुलिस वेरिफिकेशन
7) चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस ने पार्टी में नई जान फूंकने के लिए पहला कदम बढ़ाया, हिमाचल और गुजरात में अग्नि परीक्षा
8) अमित शाह का आज से 2 दिन का महाराष्ट्र दौरा, त्रयंबकेश्वर मंदिर में दर्शन और कई कार्यक्रमों का करेंगे उद्घाटन
9) ‘ BJP ऑफिस में मुझे गार्ड रखना होगा तो अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा’, अजीबो गरीब बयान देकर घिरे सांसद कैलाश विजयवर्गीय
10) अग्निपथ योजना: उद्धव ठाकरे बोले- युवाओं के पास नौकरी नहीं… भगवान राम के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं.
11) अग्निवीरों’ को लेकर दिए बयान पर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- टूलकिट से जुड़े लोग निकाल रहे गलत मतलब
12) महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना की आंखमिचौनी जारी है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4004 नए मामले आए जबकि दिल्ली में 1530 नए केस दर्ज किए गए। दिल्ली में संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी हुई है।
13) पेंशन का बिल कम करना था तो पीएम के 8 हजार करोड़ के जहाज न खरीदते, सेन्ट्रल विस्टा न बनाते : सचिन पायलट
14) बिहार में जारी रहेगी सख्ती, 20 जिलों में इंटरनेट पर लगा बैन बढ़ा, भड़काने वालों की पहचान में जुटी पुलिस
15) केंद्र VS पंजाब: अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे भगवंत मान, विधानसभा में प्रस्ताव लाने का एलान, भाजपा को छोड़ विपक्ष भी साथ
16) आयकर रिटर्न भरना शुरू हो गया है। अभी सर्वर पर लोड कम होने के कारण रिटर्न आसानी से भरा जा रहा है। अभी तक जिन्होंने रिटर्न नहीं भरा है वे जल्दी दाखिल कर दें। एक अगस्त से दस हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है।
TCT विस्तृत समाचार
* युवक ने रचाई दो युवतियों से शादी, मण्डप में प्रेमी प्रेमिका का बच्चा भी था उपस्थित
झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के बंडागांई के संदीप उरांव नामक युवक दो युवतियों के साथ विवाह रचा कर चर्चा में आ गया है। संदीप का दो युवतियों के साथ क्रमश: पिछले तीन और एक वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इनमें से पहली प्रेमिका से बच्चा भी है।
दोनों प्रेमिका से कई बार संदीप का विवाद भी हुआ लेकिन वह शातिर बार बार भाग खड़ा होता था । मामला जब गांव तक पहुंचा तो पंचों ने जबरन करा डाली उसकी शादी । रविवार को बंडागांई में ग्रामीणों ने सामाजिक बैठक कर इन दोनों युवतियों के साथ संदीप की शादी करा दी गयी। विवाह समारोह में ग्रामीण परिजन और युवती का बच्चा भी शामिल हुआ।
* tct BREAKING मूसेवाला हत्याकांड में मिली बड़ी कामयाबी, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो शूटरों को किया गिरफ्तार
1) कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी, बेंगलुरु में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का उद्घाटन किया
2) दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने किया जोर-शोर से स्वागत
3) बीते 24 घंटों में सामने आए 12,781 नए मामले, दर्ज हुई 18 लोगों की मौत
4) राहुल गांधी चौथी बार आज ED के सामने हुए पेश, मनी लांड्रिंग केस में ED के सवालों का कर रहे सामना
5) अग्निपथ’ के विरोध में भारत बंद, दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन; राजधानी में कई जगह लगा लंबा जाम.
6) भारत बंद के कारण रेलवे ने 181 मेल/एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद की है। उत्तर रेलवे के अनुसार विभिन्न उत्तर रेलवे टर्मिनलों से पूर्व की ओर जाने वाली कुल 18 ट्रेन सेवाओं को आज रद्द कर दिया गया है।
7) अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अधिसूचना जारी, जुलाई से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
8) अग्निपथ स्कीम : UP में बेअसर भारत बंद, बिहार में बंद समर्थक भी हैं सड़कों से गायब..
9) हिटलर की राह चलेगा तो, हिटलर की मौत मरेगा’, PM मोदी पर कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय के बिगड़े बोल, विवादित टिप्पणी
10) पीएम मोदी पर सुबोधकांत सहाय का विवादित बयान, कांग्रेस बोली- अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं
11) कोई और बेहतर देखो… महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी का विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से इनकार
12) शरद पवार की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी ! राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की पहली बैठक रही थी बेनतीजा.
13) RSS के मुखपत्र कहे जाने वाले ऑर्गनाइजर में छपे एक लेख ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। 10 जून को छपे इस लेख में सुशासन की धज्जियां उड़ा दी है, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून, रोजगार सृजन सहित तमाम मोर्चों पर नीतीश कुमार की सरकार नाकाम रही है
14) RSS के मुखपत्र में नीतीश कुमार को फेल बताने पर बिहार में शुरू हुई राजनीति
15) सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो शूटर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
16) बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 250 अंक बढ़त के साथ हुआ बंद
* ED ने राहुल गांधी को आज मंगलवार फिर पूछताछ के लिए बुलाया
ED ने राहुल गांधी को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, नेशनल हेराल्ड केस में फिर होगी राहुल गांधी से पूछताछ
* ED ने 23 जून को सोनिया गांधी को भी बुलाया
* UP बुलडोजर कार्रवाई को लेकर CJI को लिखा गया पत्र
JNU के 2 छात्रों द्वारा लिखा गया पत्र, पत्र में उत्तर प्रदेश हो रही बुलडोजर कार्रवाई को बताया असंवैधानिक, मामले में सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस से संज्ञान लेने के लिए की गई गुजारिश
* युवक ने लगाया फंदा
छत पर पंखे के हुक पर फंदा बनाकर दी जान, मृतक जगप्रीत सिंह ऊर्फ जग्गू श्रीकरणपुर के वार्ड 13 निवासी, सूचना पर पहुंची पुलिस, मृतक के शव को उतरवाकर पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, कार्रवाई कर मौत के कारणों में जुटी पुलिस
* कांग्रेस के बाद अब शिव सेना नेता पर कार्रवाई !
शिव सेना नेता अनिल परब को ED ने किया तलब, कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल परब को किया तलब, शिव सेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को किया तलब, 21 जून को ED के सामने पेश होने को कहा गया
* पाकिस्तान ने अटारी वाघा सीमा के जरिए 20 भारतीय मछुआरों को सज़ा पूरी होने के बाद भेजा स्वदेश
* यूक्रेन संकट : रूस ने ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन को दोबारा चेताया, कहा ज़रूरत से ज्यादा सक्रियता दिखाना पड़ेगा ब्रिटेन के महंगा
* कोटा में नाबालिग का अपहरण, बलात्कार के आरोप में युवक को 20 साल की सजा
* असम में बाढ़ का तांडव जारी, 24 घंटे में नौ की मौत और आठ लापता, 32 जिलों में 42 लाख लोग प्रभावित
असम में मानसून के पूर्व ही नदियों का रौद्र रूप जारी है। बाढ़ से बदतर हालात के बीच पिछले 24 घंटे में कुल नौ लोगों की डूबने और भूस्खलन की वजह से मौत हो गई, वहीं आठ अब भी लापता हैं। राज्य में इस साल अब तक कुल 71 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से कम से कम 11 लोगों की मौत भूस्खलन की चपेट में आने से हुई है। यह जानकारी असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने दी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बरपेटा और करीमगंज में जिले में दो-दो लोग डूब गए, वहीं, दरंग, हैलाकांदी, नलबाड़ी और शोणितपुर में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य में फिलहाल 32 जिलों के करीब 42 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। केवल बरपेटा जिले में अकेले 7.31 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, दरंग 3.54 लाख, बजाली में 3.52 लाख, होजाई में 1.25 लाख और बंगाईगांव में 1.13 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पड़ोसी देश भूटान में लगातार बारिश की वजह से असम समेत अन्य पड़ोसी राज्यों की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। असम के कई हिस्से में ब्रह्मपुत्र, पागलादिया, बेकी, मानस, कपिली, जिया भराली का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। लगातार बारिश की वजह से राजधानी गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य में बाढ़ के हालात की समीक्षा की और सभी जिला प्रशासनों को राहत सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
* राजस्थान tct : जयपुर में दो और कोटा में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, प्रदर्शन और जुलूस पर रहेगी रोक
राजस्थान के दो शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है। जयपुर में दो महीने और कोटा में एक महीने तक धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं। जयपुर में पुलिस आयुक्तालय ने आदेश जारी कर कहा, कानून व्यवस्था को देखते हुए शहर में धारा 144 लगाई गई है। यह 18 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। अब शहर में दो महीने तक सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। बतााया जा रहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार जयुपर में आज 19 जून शाम 6 बजे से 18 अगस्त रात 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान जुलूस, प्रदर्शन सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर 5 या उससे अधिक लोग एक साथ नहीं जुट सकेंगे। सोशल मीडिया के जरिए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक, भड़काऊ और लोक शांति भंग करने वाली पोस्ट का आदान-प्रदान नहीं करेगा। इसके अलावा भी प्रशासन ने कई निर्देश जारी किए है। नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयासों को रोकने के लिए जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी है। 18 जुलाई अप्रैल रात 12 बजे तक जिले में धारा 144 प्रभावी रहेगी। इस दौरान कोई भी संगठन, समुदाय या संस्था सभा नहीं कर सकेंगे और न ही जुलूस निकालेंगे। सभी तरह के प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी। धारा 144 के प्रतिबंध सरकारी कार्यक्रमों पर लागू नहीं होंगे। न्यूज संकलनकर्ता एवं लेखक नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में योग साधना दिवस मनाया गया जिसमें यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एच के चौधरी ने भी हिस्सा लिया
