*Tricity times morning news bulletin 09 July 2023*



Tricity times morning news bulletin 09 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 जुलाई, 2023 रविवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है कालाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) समूचे हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर
मंडी : रात 9 बजे तक ब्यास नदी का जलस्तर सुरक्षित किन्तु उच्चतम स्तर पर था किन्तु आज सुबह अत्यधिक जल भराव के कारण पंडोह बांध के फ्लड गेट खोलने की नौबत आ गई है ! प्रशासन द्वारा आज बारह बजे तक फ्लड गेट खोले जाने की संभावना के चलते लोगों को अलर्ट कर दिया गया है !
साथ लगते जिला कांगड़ा मे स्थित नदी के तटीय क्षेत्रों के लोगों को भी सावधान कर दिया गया है !
हिमाचल प्रदेश सरकार ने साथ लगते पंजाब राज्य को भी बयास नदी के रौद्र रूप के बाबत अलर्ट कर दिया गया है !
2) कांगड़ा : जिला की सभी उप-नदियां अपने उच्चतम जलस्तर पर.! खड्डों के तटों पर रहने वाले लोग सहमे !
विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन के समाचार
3) लाहौल-स्पीति : पहाड़ों के बर्फीले रेगिस्तान के नाम से प्रसिद्ध लाहौल-स्पीति की पर्वतीय चोटियों पर भीषण बर्फबारी !
4) चंबा : जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन तिथि 10 अगस्त तक !
6) बिलासपुर : फोरलेन किनारे 100 मीटर के क्षेत्रफ़ल को सीज कर देने के फैसले पर नाराज हैं सब सम्बन्धित लोग !
फोरलेन किनारे 100 मीटर फ्रीज के विरोध में उतरे लोग
लोगों ने सरकार की ओर से लिए गए फैसले को जनविरोधी दिया करार, वापस लेने की अपील
बिलासपुर
जिला बिलासपुर के अंतर्गत किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर प्रस्तावित टीसीपी एक्ट लागू होने से पहले ही फोरलेन प्रभावित इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। इन लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला जनविरोधी है। एक ओर जहां लोगों ने फोरलेन निर्माण के लिए अपनी जमीनें गंवाईं,वहीं दूसरी ओर अब मनमाने तरीके से यह निर्णय थोपा जा रहा है। इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। प्रभावितों ने स्पष्ट कहा है कि सरकार का निर्णय किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगी। शुक्रवार को फोरलेन प्रभावित विभिन्न ग्रामीणों ने एक संयुक्त बैठक की। इस दौरान फोरलेन प्रभावितों ने कहा है कि प्रदेश सरकार का फोरलेन के बाहर 100 मीटर के दायरे में यदि कोई कंस्ट्रक्शन की जाती है, तो उसकी अनुमति प्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से लेनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को यह देखना चाहिए कि यह फोरलेन प्रदेश की पहाडिय़ों से होकर बना हुआ है और यहां ज्यादातर ओवर ब्रिज या फिर सुरंगों के माध्यम से फोरलेन का निर्माण किया गया है। यदि राइट ऑफ वे को छोड़ मलकियत भूमि पर 100 मीटर के भीतर कंस्ट्रक्शन करनी होगी तो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की अनुमति लालफीताशाही के नए दरवाजे खुल जाएंगे और करप्शन बढ़ेगा !
क्षेत्रफ़ल को फ्रीज करने के फैसले पर गुस्साए पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के दोनों ओर 100 मीटर क्षेत्रफल फ्रिज करने व इस पर टीसीपी एक्ट लागू करने के प्रदेश की कांग्रेस सरकार के फैसले पर घुमारवीं के पूर्व विधायक एवं पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बुरी तरह भडक़ गए हैं। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि फोरलेन बनने से काफी लोग विस्थापित हुए हैं। कई बेचारे लोगों के पास तो अब नाम मात्र जमीन ही शेष रह गई है, जोकि फोरलेन के किनारे स्थित है। ऐसे में सरकार के इस फरमान से लोगों में गुस्सा और निराशा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि जिनके पास फोरलेन के किनारे ही थोड़़ी-थोड़ी जमीन बची है, वो असहाय लोग अब कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे फोरलेन से विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप ही नहीं है !
8) कुल्लू न्यूज : भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए श्रीखंड महादेव यात्रा और दो दिन के लिए हो गई है स्थगित! उल्लेखनीय है कि पहले भी दो दिन के लिए यात्रा बंद हुई थी.!
TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) टकराव खत्म, CM फेस के लिए खाली मैदान… अदावत भुला 23 की जंग के लिए तैयार हुए पायलट
सचिन पायलट ने सीएम के चेहरे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दशकों से कांग्रेस किसी एक चेहरे को आगे करके चुनाव नहीं लड़ती है. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और उसके बाद तय किया जाएगा कि सीएम किसे बनाया जाए ! प्रदेश भाजपा ने कहा कि ऐसा अपरिपक्व निर्णय लेकर पायलट ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी चला दी है.!
2) एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों की बुलाई बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव पर मंथन
3) पहाड़ों पर लैंड स्लाइड… नदियों में उफान, रिकॉर्ड तोड़ मॉनसून की बारिश में दिल्ली से राजस्थान तक पानी-पानी
4) नहीं रहा लखनऊ चिड़ियाघर की शान ‘पृथ्वी’, बब्बर शेर की मौत
5) टमाटर के चढ़े हुए दाम आज दोबारा 10 रुपये गिर कर 125 प्रति किलो पहुंचे
6) कनाडा में खालिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब, तिरंगा लेकर निकले भारतीय
7) 24 घंटे में 20 हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग, बमबाजी और गोलीबारी… सदा की भांति रक्तरंजित बंगाल चुनाव
8) अजित पवार vs शरद पवार और सुप्रिया सुले… चाचा-भतीजे के बीच राजनीतिक जंग हुई और अधिक तेज !
मैंने पार्टी को अपना सारा जीवन दे दिया लेकिन बैठे बिठाए अपनी अपरिपक्व बेटी सुप्रिया सुले को आका बनाना चाहते थे शरद पवार ! भारी मन से अपना रास्ता अलग करना पड़ा है !
9) बिहार : पटना में 391 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, रांची से पटना होनी थी सप्लाई, 2 गिरफ्तार… 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना अपना शराब का जखीरा जुटाने की कोशिश में जुटे राजनीतिक दलों के कारिंदे
