ChandigarhBreaking news

*हिमाचल के पावरलिफ्टर्स ने दुबई में रचा इतिहास पालमपुर के रजत कपूर भी उसमें शामिल*

1 Tct
Tct chief editor

*दुबई में हिमाचल टीम ने पहली बार रचा इतिहास*
*टीम इंडिया की तरफ़ से हिमाचल टीम ने जीते 10 गोल्ड और 3 सिल्वर मैडल*

*टीम इंडिया यूएई 2023 इंटरनेशनल पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल का दबदबा*

रजत कपूर 2 स्वर्ण पदक विजेता

दुबई: 21 से 23 जुलाई तक दुबई में आयोजित हुई यूएई 2023 इंटरनेशनल पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में इस बार हिमाचल के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया हैं। भारत देश का प्रतिनिधित्व करने 18 खिलाड़ियों का दल 20 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ था ।
इस टीम में पहली बार इंडिया टीम के कोच जीवन कुमार के नेतृत्व में हिमाचल से पहली बार 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ था।
हिमाचल प्रदेश पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन और टीम इंडिया के कोच जीवन कुमार ने बताया की दुबई में आयोजित हो रही यूएई 2023 इंटरनेशनल पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में इस बार हिमाचल प्रदेश के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ था ।
जिसमे रैत से अंकुश राठौर (110 वेट) शाहपुर से ही रिश्व शर्मा (125 वेट) शाहपुर से प्रदीप ठाकुर (90 वेट) और 2 खिलाड़ी पालमपुर से है जिसमें शुभम् शर्मा 100 वेट और रजत कपूर 66 वेट में खेलें है । सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने वेट क्लास में गोल्ड मेडल हासिल किए है । जीवन कुमार ने बताया की हिमाचल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है की इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है
खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच जीवन कुमार को दिया हैं। आपको बता दें की जीवन कुमार ख़ुद एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और बहुत सी वर्ल्ड और इंटरनेशनल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर के बहुत से मेडल भारत देश को दिला चुके हैं

रजत कपूर 2 स्वर्ण पदक विजेता

Related Articles

One Comment

  1. रजत कपूर और अन्य सभी खिलाड़ियों तथा कोच जीवन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button