Mandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*Tricity times Jaisinghpur page 25 July 2023*

 

1 Tct

Tricity times Jaisinghpur page 25 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स जयसिंहपुर परिशिष्ट
25 जुलाई 2023

जब ज़िद क्षितिज को छूने की हो, मैं कदमों की गिनती नहीं करता हूं !

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जयसिंहपुर विधानसभा के युवा विधायक यादविंदर गोमा ने आज गाँव मक्कड़, कच्छाल जग्गियाँ, मैहरा मौहल्ला, धीमान मौहल्ला में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया !

इस अवसर पर मक्कड़ में 50 हज़ार रुपये स्कूल तथा मंदिर में सुरक्षा दीवार के लिए और
1 लाख रुपये सड़क निर्माण के लिए प्रदान किए !

विधायक महोदय ने 2 लाख रुपये की राशि महिला मंडल कच्छाल जग्गियाँ के निर्माण के लिए दिए !

1 लाख रुपये मैहरा मौहल्ला, धीमान मौहल्ला के लिए अपनी विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की !
साथ ही कथानियाँ मोहल्ला, वार्ड नंबर 8, की जनसमस्याओं को सुना और मौके पर यथासम्भव उनका समाधान किया !

यादविंदर गोमा ने लंबे समय से लंबित पड़े कथानियाँ मौहल्ला में 2 लाख रुपये सामुदायिक भवन की ऊपरी मंज़िल निर्माण हेतु प्रदान किए जिससे उपस्थित इलाक़ा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा वार्ड नंबर 8 में भवन निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये अपनी विधायक निधि से प्रदान करने की भी घोषणा की l

इस मौके पर विधायक यादविंदर गोमा ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ! इस मौके पर महिला कॉंग्रेस नेत्री बिनता ठाकुर भी उपस्थित रहीं !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

ट्राई सिटी टाइम्स पत्रकार नवल किशोर शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button