*रघुवीर बाली से एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने की भेंट*


रघुवीर बाली से एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने की भेंट

नगरोटा :दिनांक 27 जुलाई नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में आज नगरोटा बगवां बाल मेला में एनपीएसईए की कार्यकारिणी ने रघुवीर सिंह वाली से गांधी ग्राउंड बाल मेला में मुलाकात की इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से माता चामुंडा का चित्र भी कैबिनेट मंत्री रघुवीर वाली को एसोसिएशन की तरफ से भेंट किया गया, एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने पूर्व कैविनेट मंत्री जीएस बाली को उनके जन्मदिन के अबसर पर याद करते हुए बताया कि उनका एक प्रतिनिधि मंडल 2017 में ग्रैजुटी हेतु उस समय परिवहन मंत्री जी एस बाली जी से मिला था जिसकी मंजूरी बाली साहिब के प्रयासों से अगले ही दिन कैविनेट में हो गई थी उन्होंने कहा कि जहां बड़े बाली साहिब के कार्यकाल में ग्रैजुटी का लाभ एनपीएस कर्मचारियों को मिला बेन्ही छोटे बाली साहिब के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बहाल की जिसके लिए समस्त कर्मचारी प्रदेश सरकार के तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आभारी रहेंगे इस अवसर पर राज्य संयोजक सौरव वैद्य जिला कांगड़ा कोषाध्यक्ष विरेश भारती , नगरोटा बगवां खंड प्रधान संदेश चौधरी भवारना खंड प्रधान कुलदीप चंद एनजीओ खंड प्रधान कांगड़ा मनीष पंजलु तथा टांडा मेडिकल कॉलेज के खंड प्रधान राजीव समकरिया भी उपस्थित रहे