Morning news

*Tricity times morning news bulletin 05 August 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 05 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 अगस्त, 2023 शनिवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक
1) कांगड़ा : बिजली कर्मचारियों ने भरी हुंकार, मांगों को आगे टाला तो करेंगे हड़ताल

धर्मशाला Tct सूत्र : हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड रेस्ट हाउस धर्मशाला में विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन पालमपुर की बैठक का आयोजन सलाहकार समिति की सदस्य सुनीता देवी की अध्यक्षता में किया गया । इस मीटिंग में केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोज सूद, संजीव ठाकुर, अश्वनी ठाकुर सहित जिला की विभिन्न यूनिटों के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में 10 अगस्त को केंद्रीय कार्यकारिणी के आदेश पर मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन करने बाबत विचार विर्मश किया गया।

कर्मचारियों की मांग है कि बिजली बोर्ड में जल्द पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, और बिजली बोर्ड की प्रोजेक्ट, संचार, जनरेान की संपतियों का अन्यत्र हंस्तातरण न हो। इसके अलावा स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं पर दोबारा विचार किया जाए। बोर्ड के नियमित तथा आउटसोर्स कर्मियों को लंबित मांगों का जल्द निपटारा किया जाए।

अस्थाई एमडी को हटा कर एक ऐसे व्यक्ति को स्थाई एमडी नियुक्त किया जाए जो कर्मचारियों का दर्द समझे !

2) धर्मशाला : वकील की मौत, बाकी परिवार भी हुआ बीमार, पत्नी को गम्भीर हालत में लुधियाना DMC किया गया रेफर

फोरेंसिक टीम ने घर से भरे दाल-चावल के सैंपल
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गगल के तहत आते इस गांव के निवासी एक ही परिवार के छह लोगों की खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टांडा मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था। इस दौरान अस्पताल में भर्ती किए गए इन छह लोगों में से दो लोगों को ज्यादा तबीयत बिगड़ जाने के कारण शुक्रवार देर रात लुधियाना रेफर कर दिया गया !

लेकिन रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार हुए अशनील कुमार (46) और उनकी पत्नी सुमना देवी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने पर उन्हें परिजनों द्वारा लुधियाना ले जाया रहा था कि रास्ते में अशनील कुमार की मृत्यु हो गई। अशनील कुमार अधिवक्ता के रूप में धर्मशाला कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे।
उनका पोस्टमार्टम करा लिया गया है और बाकी सब बिसरा रिपोर्ट के आने के बाद साफ हो पाएगा !

3) ऊना न्यूज : इस वर्ष अब तक 101 सड़क दुर्घटनाएं, पिछले साल के मुकाबले 40 आई कमी

जिला में लगातार वाहनों का दवाब बढ़ता ही जा रहा है !

लेकिन पुलिस सख्ती और विभिन्न जागरूकता अभियानों के दम पर जिले में इस साल अब तक दुर्घटनाओं में कमी आई है। कई बड़े ब्लैक स्पॉट भी सुधरे हैं। इस साल अब तक करीब 101 सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हैं। जो बीते साल के मुकाबले 40 कम हैं। मैदानी क्षेत्र में पुलिस का फोकस ओवर स्पीड वाहनों पर है।

4) कुल्लू : जिला में तेजी से पटरी पर लौट रहा है आम जनजीवन

जिले में अस्तव्यस्त जनजीवन को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गई है। बंजार से लेकर मनाली तक ब्यास, पिन पार्वती, तीर्थन और अन्य नदी-नालों की बाढ़ में बहुत से लकड़ी के बने पैदल पुल और पुलियां बह गई हैं। कई बैली ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसमें कुछ बैली ब्रिजाें को ठीक कर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल भी कर दिया है।

झूला पुल (तार) लगाने में कुछ जगहों पर अनावश्यक देरी हो रही है। ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपदा के बीच लोगों का आवागमन ठप्प होने से लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग ने 25 झूला पुलों और बैली ब्रिजों पर काम भी शुरू कर दिया है। इसका काम तेजी से पूरा हो रहा है।

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक पास; राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

2) सेना से जुड़ा बिल लोकसभा में पास, राजनाथ सिंह बोले- राष्ट्र को सशक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

3) राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सजा पर लगाई रोक; बहाल होगी सांसदी

4) मानहानि केस में राहुल की सजा पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भाषण देते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए, उम्मीद है वे आगे ध्यान रखेंगे

5) मोदी उपनाम’ मामला : सुप्रीम कोर्ट से राहुल गाँधी की सजा पर रोक ,कांग्रेस ने कहा – नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत

6) संसद में आज भी मणिपुर को लेकर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित, आज लोकसभा में पेश होंगे दो नए बिल

7) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बयान से फिर चौंकाया है। उन्होंने कहा कि मैं कई बार मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की सोचता हूं, लेकिन ये पद ही मुझे नहीं छोड़ रहा
है

8) गहलोत बोले- सीएम का असली चेहरा वसुंधरा राजे हैं, कहा- उसे छिपाया क्यों, मुकाबला करना है तो आगे लाएं, तुमसे नहीं होगा, मोदी इंटरनेशनल लीडर

9) दंगों के दिन छुट्टी पर रहे नूंह SP का ट्रांसफर, रोहिंग्या बस्ती में 200 झुग्गियों पर चला बुलडोजर, कई युवक हिंसा में शामिल पाए गए थे !

10) नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 55 FIR दर्ज हुई हैं. इसमें 141 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. लगभग 88 लोगों के घायल होने की सूचना है और 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है

11) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जुम्मे की नमाज से पहले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नूंह के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा कंपनियां लगी है और स्थिति नियंत्रण में है… कोई दंगाई प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी कीमत उन्हीं से वसूल की जाएगी.!

12) Yes Bank केस ने पूरे बैकिंग सिस्टम हो हिलाकर रख दिया, राणा कपूर की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज.

13) महाराष्ट्र नीट Counselling 2023: नीट काउलिंग में पहले राउंड के सेलेक्शन की लिस्ट आज

14) शेयर बाजार में लौटी मजबूती, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर कर रहा है कारोबार

15) पंजाब में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
भारत पाक सीमा पर पाक घुसपैठिया ढेर, तरनतारन में एक पाक घुसपैठिया ढेर

16) कोलकाता में सड़क हादसे के बाद हंगामा
हादसे में छात्र की मौत के बाद हुआ हंगामा, गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

17) बेंगलुरु में दिल दहला देन वाली घटना आई सामने
एक इंजीनियर ने पत्नी,दो बेटियों की गला घोंटकर की हत्या, फिर खुद ने भी पंखे से लटककर की आत्महत्या, बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके की घटना, पुलिस के अनुसार 31 जुलाई की बताई जा रही घटना

18) मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग के बाद रेलवे का फैसला
मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रा के दौरान RPF जवान नहीं ले जा सकेंगे AK-47 राइफल, इसके बजाय RPF जवानों को मिलेगी पिस्तौल

19) सीएम गहलोत आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट में लिए गए फैसलों की देंगे जानकारी, कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं सीएम गहलोत

20) आगरा के पिनाहट इलाके में गिरी बिल्डिंग,
बिल्डिंग के मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत

21) लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित, विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

22) मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई,
सिसोदिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

23) राजस्थान दौसा जिले के मंडावर से खबर प्रेशर कुकर फटा, 3 महिलाएं घायल
इंदिरा रसोई में खाना बनाते समय हादसा, ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप, धमाके की आवाज से मचा हड़कंप

24) मणिपुर में फिर हिंसा भड़की
सेनजम चिरांग में जवान को मारी गोली,
संदिग्ध उग्रवादियों का दो गांवों पर हमला,
दो सिक्योरिटी पोस्ट, दो थानों पर हमला,
हथियार और गोला बारूद लूटे,

25) सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी’ सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। इस मामले में उन्हें सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

26) बठिंडा में स्वास्थ्य विभाग की क्लीनिक पर रेड:गर्भपात करवा रही महिला डॉक्टर को रंगे हाथ पकड़ा

बठिंडा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को मॉडल टाउन फेस-1 स्थित कोठी में अवैध रूप से गर्भपात करते हुए एक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने मौके से गर्भपात में इस्तेमाल होने वाला सामान, दवाइयां और 4500 रुपए कैश बरामद किया है। दरअसल, जिला सेहत विभाग, पुलिस प्रशासन और PNDT सेल की संयुक्त टीम ने देर शाम इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सेहत विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीरतन चौक के पास बंसल क्लीनिक में एक महिला BAMS डॉक्टर है। यहां वह दूर दराज और पिछड़े इलाकों से आने वाली महिलाओं और अविवाहित लड़कियों से मोटी राशि वसूल कर उनका गर्भपात करती है।

War news international

1) रूस ने तैनात किए ajov सागर में 15 नए वार शिप.. सभी परमाणु आयुध से हैं लैस ! अगर अमेरीका कोई भी दुस्साहसिक चालाकी करता है तो किसी भी समय किया जा सकता है अमरीका पर हमला

2)अमेरीका द्वारा यूक्रेन को सेटललाइट सहायता से रूसी ठिकानों का सही पता बताने के कारण यूक्रेन के हमलों से रूस को रोजाना हो रहा है भारी नुकसान

3) अगले दो महीने बाद भीषण सर्दियाँ शुरू होने के कारण सर्दी के मौसम से पहले रूस तथा यूक्रेन के बीच पहले से भी ज्यादा उग्र तथा भीषण जंग शुरू हो गई है !

4) वैगनर ग्रुप किसी भी समय मचा सकता है पोलैंड में कोहराम, पोलैंड वैगनर के सम्भावित खतरे के चलते करेगा अपनी सेना की संख्या दोगुनी

 

 

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

राजस्थान के 19 नए जिलों और 3 संभागों पर गहलोत कैबिनेट की मुहर, जयपुर और जोधपुर को लेकर हुआ ये फैसला हिमाचल भी चलेगा राजस्थान की राह

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button