जल शक्ति विभाग के मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी का पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताया आभार :-
Bksood chief editor


tricitytimes.com
जल शक्ति विभाग के मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी का पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताया आभार :- हिमाचल प्रदेश में पहली बार 1977- 78 में श्री शान्ता कुमार जी के शासनकाल में पानी वाला महकमा बना था । तव से पेयजल की बिछाई गई पाईपें बहुत सी जगहों पर चकना चूर हो चुकी थी तो कई जगहों पर इन पाईपों को जंग खा रहा था । वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के कुशल नेतृत्व में उन्ही की सरकार के सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी की गतिशील कार्य प्रणाली के चलते जहां सर्वांगीण बढी हुई आबादी के अनुपात में बडे आकार की पाईपें बिछाई जा रही हैं युद्ध स्तर पर पेयजल भंडारों का निर्माण हो रहा है वहीं नल सुविधा से वंचितों के घर द्वार में नल लगाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में जिस तरह पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में जल शक्ति मन्त्री ठाकुर महेन्द्र सिंह जी के अभूतपूर्व सहयोग से तीव्र गति के साथ कार्य हो रहे हैं इसके लिए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मन्त्री महोदय का धर्मपुर में एक विशेष मुलाकात के दौरान तहेदिल से आभार व्यक्त किया । पूर्व विधायक ने सर्वप्रथम मंत्री महोदय का अव तक पालमपुर हल्के में 5283 के करीब वंचितों के घर आँगन में लगाए गये नलकों , लगभग 18 ट्यूब बॆलो , 40 बाटर टैंकों के निर्माण व विभिन्नाकार की 692092 मीटर जी आई पाईप विछाने के लिए मन्त्री महोदय का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त किया । इसी के साथ पूर्व विधायक ने हल्के के अंतर्गत प्रस्तावित 25 करोए करोड़ 1 लाख की विन्द नाला पेयजल योजना , चचियां जोन के अंतर्गत 20 करोड़ की विभिन्न पेयजल योजनाओं के संवर्धन , सुधार , विस्तार एवं वितरण के लिए , 15 करोड़ बन्दला , लोहना , आईमा , घुग्गर , चोक्की खलेट व सिद्धपुर सरकारी पेयजल योजनाओं , 12 करोड 15 लाख ननाहर ,सपैडू , पढियारखर , सुंगल , बनूरी खास, राजपुर टाण्डा व चन्दरोपा के संवर्धन ,सुधार , विस्तार एवं विरतण के अतिरिक्त 20 करोड़ 34 लाख रुपए की बडूहल कूहल , रानी दी कूहल मांग कूहल व मनियाडा- तप्पा कूहल के निर्माण के लिए कुल मिलाकर करोंडों रुपयों के चल रहे एवं प्रस्तावित इन उपरोक्त तमाम कार्यों को तीव्र गति प्रदान करते हुए एक निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के आदेश देने के लिए पूर्व विधायक ने मन्त्री महोदय से आग्रह किया ।