*पैरामिलिट्री ,आर्मी ,पंचायत प्रितिनिधियों व रमेहड़ गाँव वालों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस*


*पैरामिलिट्री आर्मी पंचायत प्रितिनिधियों व गाँव वालों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस*

*पैरामिलिट्री ,आर्मी ,पंचायत प्रितिनिधियों व गाँव वालों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस* रमेहड़ पंचायत में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधम से मनाया गया इस अवसर पर पंचायत प्रिनिधियों के सदस्यों सैनकों व ग्रामीणों ने तिरंगे को सलामी दी राष्ट्रीय गीत गाया तथा राष्ट्र के प्रति अपने प्रतिबद्धता को दोहराया ।
इस अवसर पर मनबीर कटोच ने बताया कहा कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति हमेशा स्वच्छता रहना चाहिए तथा स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों द्वारा की गई कुर्बानी के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए ताकि स्वतंत्रता जो हमें इतनी मुश्किलों से मिली है उस पर हमारी आने वाली पीढियां गर्व कर सके।
मनबीर कटोच ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सैनिक देश की रक्षा के लिए समर्पित होते हैं। वे अपने जीवन की आहुति देते हैं ताकि हम स्वतंत्र रह सकें। सैनिकों का संकल्प हमारे देश की शान होती है और उनकी बहादुरी हमें गर्वित करती है। उनकी आदरणीय निष्ठा से हमारा देश सुरक्षित रहता है और हम आज़ादी का आनंद उठा सकते हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सैनिकों का सम्मान करते हैं और उनके प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर रमेहड पंचायत प्रधान महिन्द्र सिंह एवं सभी पंचायत सदस्य ,सुशील कटोच स्वरूप डडवाल,रविंद्र पठानिया, मेहर चंद ,दिलीप चंद, शशि शर्मा, करमचंद कटोच, कुलवीर कटोच,कुश कटोच इत्यादि ओर गांव के बच्चों ने भाग लिया। पंचायत प्रधान ने कहा कि हमें देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार रहना चाहिए तथा बच्चों को अपने देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए देश हित के कार्य करना चाहिए