*अमित गुलेरिया ने पालमपुर में फहराया तिरंगा* *आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतत्रंता सेनानियों और वीर सैनिकों को किया स्मरण*
*अमित गुलेरिया ने पालमपुर में फहराया तिरंगा*
*आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतत्रंता सेनानियों और वीर सैनिकों को किया स्मरण*
पालमपुर, 15 अगस्त : 77वें स्वतंत्रता दिवस का उपमण्डल स्तरीय समारोह गांधी मैदान पालमपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने की। कार्यक्रम में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता डॉ जी एल बतरा, शहीद कैप्टन सौरव कालिया के पिता डॉ एनके कालिया विशेष रूप में उपस्थित रहे।
एसडीएम गुलेरिया ने पालमपुर के गांधी मैदान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, एनसीसी, एनएसएस और नर्सिंग तथा फार्मेसी कॉलेज के छात्रों टुकड़ियों द्वारा निकाले मार्च पास्ट की सलामी ली।
एसडीएम ने स्वतंत्रता के पावन पर्व पर देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतत्रंता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता की हिफाजत के लिए बलिदान करने वाले वीर सैनिकों का भी स्मरण किया। उन्होंने प्रदेश में भारी वर्षा के कारण जान गवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले एसडीएम ने शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा, शहीद विक्रम बतरा, शहीद सौरभ कालिया, शहीद सुधीर वालिया, स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कालू दी हट्टी बने शहीद स्मारक में भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर पूनम बाली, नगर निगम के पार्षद, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, निगम आयुक्त डॉ आशीष शर्मा, तहसीलदार सार्थक शर्मा सहित शिक्षण संस्थानों के अध्यापक, छात्र, अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।