Breaking newsShimla/Solan/Sirmour
*शिमला में लैंडस्लाइड के बाद कई घंटों के पश्चात बाहर निकाली गई युवती*


*शिमला में लैंडस्लाइड के बाद कई घंटों के पश्चात बाहर निकाली गई युवती*

पूरी खबर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://fb.watch/ms8BuWId9l/?mibextid=Nif5oz
हिमाचल में भारी की बारिश से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है चारों डर और भय का आलम व्याप्त है शिमला मंडी कुल्लू मनाली सोलन आदि जिलों में तबाही अपनी चरम पर है। लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं लेकिन कुदरत उन्हें वहां भी नहीं छोड़ रही ,कभी भी कहीं भी लैंड स्लाइड हो जाता है घर गिर जाते हैं और लोग उसमें दब जाते हैं। ईश्वर के इस कहर का क्या कारण है यह तो विवेचना का विषय है परन्तु अंधाधुंध निर्माण तथा नदी नालों में लोगों का अवैध कब्जा भी इसका मुख्य कारण हो सकता है
Sad