Thursday, September 28, 2023
Himachalजनमंच*न जाने हमारे अधिकारी गण कब अपना फर्ज समझेंगे कब यह समझेंगे*

*न जाने हमारे अधिकारी गण कब अपना फर्ज समझेंगे कब यह समझेंगे*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://fb.watch/mseMaH3ZFN/?mibextid=Nif5oz

न जाने हमारे अधिकारी गण कब अपना फर्ज समझेंगे कब यह समझेंगे कि उन्हें जो वेतन मिल रहा है वह काम करने के लिए मिलता है आराम करने के लिए नहीं ..जनता की समस्या जनता की सुविधा ख्याल में रखने के लिए उन्हें टैक्स पेयर्स के हिस्से से तनख्वाह दी जाती है …परंतु यह लोग हैं कि इनकी छोटी सी लापरवाही के कारण किसी को कितनी ही परेशानी क्यों ना हो कितना ही सरकारी नुकसान क्यों ना हो जनता कितनी ही परेशान क्यों ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता।

कोई शिकायत कर भी दी जाए तो भी उस पर एक्शन नहीं लेते विशेष रूप से केंद्रीय विभाग के अधिकारी ,क्योंकि उन्हें ना तो स्थानांतरण का डर सताता है और ना ही ने राज्य सरकार का किसी तरह का प्रेशर होता है ।यह जो आप नीचे सड़क देख रहे हैं आजसे हफ्ता भर पहले एक समतल थी स्पॉटलेस थी। यहाँ पाइप की लीकेज है इस पाइप की लीकेज बारे में कई बार में संबंधित अधिकारियों को फोन करके व्हाट्सएप करके बताया गया फोटोस भेजी गई वीडियो भेजा गया की यहां पर सड़क उखड़ जाएगी लोगों को चलने में परेशानी हो रही ।एक बाइक वाला यहां पर इस फिसलन आने की वजह से गिर चुका है उसकी टांग टूटते टूटते बची परंतु अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगी। जिस दिन यह लीकेज शुरू हुई थी उस दिन सिर्फ सड़क पर पानी आ रहा था लेकिन अब उस पानी की वजह से हफ्ते भर में यहां पर गहरे गड्ढे बन गए हैं ।यह पीडब्ल्यूडी का नुकसान तो हुआ ही साथ ही लोगों को परेशानी भी हुई ।लेकिन उन साहब को कोई मुश्किल नहीं क्योंकि वह तो स्वतंत्र है उन्हें कोई पूछ नहीं सकता उन्हें कोई कह नहीं सकता ।
जैसा कि पता चला है यह mes की पाइप है और इस विषय में आईपीएच विभाग से भी संपर्क साधा गया उन्होंने कहा कि यह हमारी पाइप नहीं है यह पाइप m.e.s. वालों की है। उन्हें भी बताया गया आज 8-10 दिन हो गए हैं परंतु कोई एक्शन नहीं इन्हें कौन पूछ सकता है सड़क टूटे किसी की टांग टूटे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
पाइप के लीकेज किसी भी विभाग की हो जिस विभाग का नुकसान हो रहा है उसे भी एक्शन लेना चाहिए कि आपकी वजह से हमारा नुकसान हो रहा है रोड़ डेमेज हो रहा है (PWD)और जो विभाग नुकसान के लिए जिम्मेदार है जिसकी वजह से लीकेज हो रही है उस विभाग को तो सबसे पहले कार्यवाही करनी चाहिए थी कि एक छोटी सी लीकेज के लिए कितने दिन लगेंगे जबकि यह कुछ ही घंटों में ठीक हो सकती है।

एक लापरवाही के कारण इतनी अच्छी खासी सड़क बर्बाद हो रही है और दुर्घटना को न्योता दे रही है सिर्फ छोटी सी लापरवाही और साथ में #बेपरवाही की वजह से😥

ऐसा नहीं है कि विभाग कभी भी किसी भी शिकायत पर ध्यान नहीं देता या जनसमस्याओं की ओर गौर नहीं करता।

इससे पहले  भी mes के एक अधिकारी होते थे नेक सिंह ठाकुर उन्हें भी पहले कई बार इस तरह की लीकेज की समस्या बताइ गयी थी और उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए कुछ ही घंटे के भीतर इससे कई  गुणा बड़ी और ज्यादा लीकेज वाली पाइप में चंद घंटे में ठीक करवा दी ।वह भी अधिकारी ही थे लेकिन वह अपना फर्ज समझते थे कि मेरा जनता के प्रति कोई फर्ज है मैं यहां पर काम करने के लिए बैठा हूं आराम करने के लिए नहीं।


पालमपुर से संतोष कटोच की रिपोर्ट

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article