Tricity times morning news bulletin 16 August 2023*



Tricity times morning news bulletin 16 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 अगस्त, 2023 बुधवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |
श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है अमावस्या
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) शिमला भूस्खलन : रोके नहीं रुक पा रही है तबाही, अब कृष्णानगर में भीषण भूस्खलन ! कई मकान दुकान तबाह ; आधा दर्जन लोग हुए लापता !
2) स्वतंत्रता दिवस : स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू की 10 बड़ी घोषणाएं, रिज पर फहराया गया तिरंगा !
3) बिलासपुर : पनोह के पास किरतपुर-नेरचौक फोरलेन धंसा, अलसु में दरकी पहाड़ी, राज्य में 857 सड़कें ठप्प
4) शिमला में करीब 220 पेड़ों के गिरने की आशंका ! कई गाड़ियां दब गईं हैं और सैंकड़ों मकानों को हुआ खतरा पैदा
5) शिमला : समरहिल में मंदिर के मलबे से निकाले गए छात्र समेत चार के शव, 12 की मौत, कई लापता; तलाशी अभियान अभी भी जारी
6) सिरमौर न्यूज : हरिपुरधार में कांग्रेस नेता के भाई की तेजधार हथियार से कर दी गई हत्या !
ऊंचाई पर स्थित हिल स्टेशन हरिपुरधार में कांग्रेस नेता बृजराज ठाकुर के बड़े भाई राजेंद्र ठाकुर की तेजधार हथियार से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे मृतक के साले ने संगड़ाह पुलिस को इस बाबत सूचना दी।
बकौल पुलिस अभी तक वारदात को अंजाम देने की वजह सामने नहीं आई है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के साले की सूचना पर इस हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने टीमों का गठन रात को ही कर दिया गया था। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डढ़वाल ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया जाएगा और जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा ।
7) शिमला के कृष्णा नगर में स्लॉटर हाऊस बिल्डिंग के ध्वस्त होने की वीडियो हो रही वायरल, इस वीडियो में साफ स्पष्ट देखा जा सकता है किस तरह दूर से एक देवदार का दरख्त झुकने लगता है और झुकते झुकते अचानक उसके नीचे की जमीन और बेतरतीबी से बनाई गई इमारतें धँसने लगती हैं और फिर एकाएक भरभरा के बीस पच्चीस बड़े बड़े भवन जमींदोज हो जाते हैं ! उल्लेखनीय है कि शिमला शहर में इस प्रकार का भूस्खलन कभी देखने में नहीं आता था किंतु अब प्रदेश में हो रहे विनाश की प्रेत छाया पहाड़ों की राजधानी शिमला को भी डसने लगी है !
Tct राष्ट्रीय
1) हिमाचल प्रदेश में हो रही भीषण बरसात के कारण पड़ौसी राज्य पंजाब में भी बाड़ के हालात बन गए हैं ! प्रदेश में 19 जिलों के सैंकड़ों इलाके जलमग्न होने लगे हैं ! बयास नदी के पानी ने होशियारपुर जिले के बीसियों इलाक़ों में तबाही मचा दी है.!
2) मध्य प्रदेश में तिरंगा यात्रा पर पथराव, बवाल और लाठी डण्डों से मारपीट
गुना MP अपडेट : इंदौर समाचार शांतिपूर्ण तिरंगा यात्राओं के दौरान एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा भारत विरोधी नारेबाजी और तिरंगा यात्रा पर पथराव की खबरें आ रही हैं ! इस दौरान यात्रा में शामिल एक मोटरसाइकिल बुरी तरह तोड़ दी गई और लाठी डण्डों से मारपीट करते हुए लोगों को घायल कर देने की प्राथमिकी इंदौर पुलिस थाना में दर्ज करायी गई है.! पुलिस मौके की cctv फुटेज तथा वीडियो आदि निकाल कर आरोपियों को चिन्हित कर रही है जिसके बाद बनती कार्यवाही अमल में लाई जाएगी !
3) पहाड़ों पर बारिश से यमुना में उफान, दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा नदी का जलस्तर
4) ‘चीनी सैनिक LAC से दूर रहें…’ दो दिन चली मीटिंग में लद्दाख पर भारत ने साफ कर दी लकीर
5) अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई VVIP ने दी श्रद्धांजलि
6) हरियाणा: मंत्री के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस करने वाली महिला कोच सस्पेंड
7) अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच, सभी होटल बुक, लाखों में पहुंचा किराया
8) लुंगी में दौड़ता बिट्टू बजरंगी, पीछे पुलिसवाले… नूंह हिंसा का आरोपी फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार
9) मोरारी बापू की रामकथा में पहुंचे ऋषि सुनक, लगाए ‘जय सियाराम’ के नारे
10) पहचान बदलकर लड़की को फंसाया, हिंदू-रीति रिवाज से शादी की, फिर कराया जबरन धर्मांतरण
लखनऊ उत्तर प्रदेश : एक वर्ग विशेष के युवक इर्शाद ने नाम बदल कर पहले एक हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके बाद उस से यौन संबंध बना कर उसका शोषण किया ! बाद में उसने उसे जबरन धर्मांतरण कर निकाह करा लिया !
दलित युवती के परिजनों ने इस बाबत पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.!

https://fb.watch/mrhuHXJRkB/?mibextid=RUbZ1f