*Tricity times morning news bulletin 20 August 2023*


Tricity times morning news bulletin 20 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 अगस्त, 2023 रविवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है वरद चतुर्थी |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) तीन बडे़ राज्यों में पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव में उतरेगी BJP, गुटों में बंटे नेताओं को एकजुट करने की रणनीति
2) गडकरी ने फिर अलापा भीतरघाती सुर, कहा हमारी पार्टी के पुराने नेता अब नजर ही नहीं आते हैं ! बातों बातों में अडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी की तरफ दिलाया ध्यान !
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई मौकों पर नितिन गडकरी ने विरोधाभासी बयान देकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ाई हैं.! वे कभी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नेहरू की तारीफ करते दिखे तो कभी सरकार के वायदों पर कहते थे कि वायदे ना निभाने पर जनता डंडे भी मारती है ! गृहमंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के मध्य कि कड़वाहट जगजाहिर रही है ! प्रधानमंत्री मोदी भी नितिन गडकरी से एक सुरक्षित दूरी बना के रखते हैं और गडकरी के साथ अधिकांश मौकों पर मंच साझा करने से बचते दिखते हैं !
*3* जल्द मिलेगी राहत, घट सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें; एक लाख करोड़ रुपये आवंटन की सरकार की योजना
*4* ‘कभी मदद लेता था, आज चावल बेचने वाला सबसे बड़ा देश बना भारत’, अमेरिका ने बांधे तारीफों के पुल
*5* पीएम मोदी का अगले महीने सितंबर में जन्मदिन आने वाला है और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी इस दिन को बड़े स्तर पर मनाने की योजना बना रही है. अगले महीने 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की जाएगी
*6* राष्ट्रपति मुर्मू ने वॉरशिप INS विंध्यगिरि लॉन्च किया, ब्रह्मोस तैनात हो सकेगी, लेटेस्ट रडार सिस्टम और एंटी-सबमरीन सिस्टम से भी लैस
*7* बिलकिस बानो केस में गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लिया आड़े हाथों, दोषियों की रिहाई पर दागे सवाल
*8* मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के कुल 60 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश से 39 और छत्तीसगढ़ से 21 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। दोनों राज्यों की इन साठ सीटों में से 59 पर भाजपा को 2018 में हार मिली थी।
*9* भाजपा ने न तो चुनावों की घोषणा का इंतजार किया और न ही कांग्रेस की सूची आने का। 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। वह भी चुनावों से तकरीबन चार महीने पहले। इसमें भिंड जिले की गोहद सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए रणवीर जाटव को टिकट नहीं दिया है
*10* कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, यूपी का अध्यक्ष बदला, रणदीप सुरजेवाला मध्यप्रदेश के प्रभारी और मुकुल वासनिक को गुजरात प्रभारी जिम्मेदारी
*11* महाराष्ट्र के बीड़ में शरद पवार बोले- प्रधानमंत्री मणिपुर की महिलाओं का दर्द नहीं समझते, कहा- संसद में 3-4 मिनट ही इस मुद्दे पर बोले; वे इसे लेकर गंभीर नहीं हैं
*12* फडणवीस ने भी कहा था.. पीएम मोदी के ‘अगले साल फिर आऊंगा’ बयान पर शरद पवार ने ली चुटकी, शरद पवार ने पीएम पर तंज कसा, पीएम ने 15 अगस्त के दिन में अगले साल फिर तिरंगा फहराऊंगा वाले बयान पर पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, ऐसी बातें महाराष्ट्र में फडणवीस ने भी कही थी, हुआ क्या सभी को मालूम है
*13* राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे, पैंगोंग लेक पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे, कारगिल मेमोरियल भी जाएंगे
*14* अमित मालवीय बोले-गहलोत ने बार-बार सचिन को अपमानित किया, पायलट को नाकारा-निकम्मा-गद्दार कहा, तब राजेश पायलट का सम्मान याद क्यों नहीं आया?
*15* राजस्थान में बीजेपी निकालेगी 4 परिवर्तन यात्राएं, 2 सितंबर से होगी शुरुआत; जयपुर के धानक्या में होगा समापन, सभा में पीएम मोदी आएंगे
*16* BJP ने राजस्थान में बदला प्लान, वसुंधरा राजे के हाथ में नहीं दी कमान; सामूहिक नेतृत्व में जंग की तैयारी
*17* मुंबई स्टेशन पर दो लोगों में झगड़ा, शख्स की मौत, हाथापाई में रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, ट्रेन से कटा; आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
*18* महंगाई से राहत के आसार नहीं, आरबीआई ने अपने बुलेटिन में कहा – मौजूदा तिमाही में 6 फीसदी के ऊपर रह सकती है इंफ्लेशन
*19* महाराष्ट्र में फिर से सक्रिय हो रहा मॉनसून, कई जिलों में अलर्ट; किसानों के लिए अच्छी खबर
