Morning news

*Tricity times morning news bulletin 21 August 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin
21 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 अगस्त, 2023 सोमवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है सोमवार व्रत तथा नाग पंचमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) गृह मंत्रालय, रेलवे और बैंक अधिकारियों के खिलाफ सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की शिकायतें, स्वतंत्र समिति की रिपोर्ट में किया गया दावा

2) कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान, सनी देओल को बैंक नोटिस, ₹56 करोड़ नहीं भरे तो बंगला नीलाम होगा; रूस का मून मिशन लूना हुआ फेल

3) राहुल गाँधी पर बरसे धर्मेन्द्र प्रधान, कहा- वो भारत को बदनाम कर रहे, प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी के चीन के साथ क्या और कैसे संबंध हैं ? इसके बारे में सभी को पूरी जानकारी है। वो घड़ीयाली आंसू बहाने में माहिर हैं। राहुल गांधी देश को बदनाम करने में जुटे हुए है

4) हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे जेपी नड्डा , कहा- केंद्र सरकार आर्थिक मदद देने में पीछे नहीं

5) अलगाव और नफरत को बढ़ावा देने वालों को आज सत्ता का समर्थन’, सोनिया गांधी का सरकार पर निशाना

6) 16 से 24 जनवरी के बीच शुभ मुहूर्त में मंदिर में स्थापित होगी रामलला की मूर्ति: चंपत राय

7) CWC में शामिल होने के बाद सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘कांग्रेस की विचारधारा को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे. 

8) मल्लिकार्जुन खरगे की टीम में कोई CM नहीं, 15 महिलाओं को मिली जगह

9) ‘कुछ लोगों ने ED की जांच से बचने के लिए छोड़ी पार्टी’, शरद पवार का भतीजे अजित पवार पर तंज

10) आज होगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग, अच्छे मुनाफे की उम्मीद के साथ निवेशक उत्साहित

11) गंगोत्री हाईवे पर हादसा, 8 की मौत, बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी; 27 का रेस्क्यू

12) IND vs IRE T20: भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराया, सीरीज अपने नाम की, 20वें ओवर में बुमराह की शानदार गेंदबाजी

13) हिमाचल और उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

रेणु को सौंपी भाजपा मंडल अध्यक्ष पद की कमान

पालमपुर : भाजपा मंडल पालमपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने रविवार को महिला मोर्चा शहरी इकाई की घोषणा की है। इसमें नगर निगम के वार्ड दो की भाजपा प्रत्याशी रहीं रेनू कटोच को अध्यक्ष, पूजा शर्मा, लक्ष्मी मेहता, मोनिका शर्मा, सुषमा राणा और
ज्योति को उपाध्यक्ष, महासचिव मोनिका शर्मा, सचिव विपिन शर्मा, उमा शर्मा, मंगला धीमान, सपना सूद, रीता ठाकुर, सोमा देवी तथा चांद रानी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह जानकारी भाजपा शहरी इकाई के संयोजक नरेंद्र दीक्षित ने दी।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button