*Tricity times morning news bulletin 24 August 2023*
Tricity times morning news bulletin 24 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 अगस्त, 2023 गुरुवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है दुर्गाष्टमी व्रत|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश में बरसात ने मचाया कहर प्रदेश में बारिश ने दिखाया रौद्र रूप , एक बच्चे सहित 10 लोगों की मौत, 17 मकान गिरे
2) बद्दी जिला सोलन
भारी बारिश से बालद नदी उफान पर, टूटा पुल, राज्य के 12 जिलों में रेड अलर्ट
3) शिमला : 122 वर्षों के बाद शिमला में 24 घंटों में 201 मिलीमीटर की भारी बरसात , बारिश के बीच रुक रुक कर तेज गर्जना से हो रही दहशत
4) हिमाचल प्रदेश का अपना पुलिस कैडर HPS
HPS Officers की ट्रांसफर हिमाचल में नौ एचपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
5) हिमाचल प्रदेश : चंद्रयान-3 का लैंडर चंद्रमा की सतह पर उतरा तो खुशी में झूमे लोग, मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिकों को दी बधाई
6) मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू बोले- शीघ्र जारी होगी नए भर्ती आयोग की अधिसूचना
7) मंडी : कयामत के मेघ, आफत की बारिश
गोहर : सराजघाटी में बुधवार को बारिश की आफत ने लोगों के घरों पर ऐसा कहर बरपा किया कि डर से घरों में दुबके लोगों की आंखों से आंसू निकाल दिए। सराजघाटी की आधा दर्जन पंचायतों में बुधवार को बरसात ने जमकर तांडव मचाया । इस दौरान सराज की धरती चीखो पुकार से कराह उठी। सड़कों और मोबाइल का संपर्क टूटने के साथ मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए चारों ओर हाहाकार मचा रहा। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए असहाय परिजन छाती पीट पीट कर मदद को पुकारते रहे।
सराज क्षेत्र में 6 लोगों की मौत होने से एकाएक सनसनी फैल गई। आंखों के सामने अपने परिवार के सदस्यों को मलबे में दबता देख हर कोई चीखें मारकर मदद के लिए पुकारता रहा। मोबाइल सिग्नल टूटने से लोग झट से मदद के लिए संपर्क तक नहीं कर पाए। कुकलाह, अनाह, जैंशला, कलहनी और झौट पंचायतों में आसमान से बरसी आफत ने पल भर में लोगों के मकान मलबे में तब्दील कर दिए। इससे घरों में बैठे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। बारिश में मवेशियों को चारा डालने गई हलेन की ताई और भतीजी मलबा गिरने से दब गईं। वहीं, डगैल में नाना- दोहती परमानंद और गोपी भी जब मलबे में दबे तो परिजन बचाव के लिए फूट-फूट कर रोए। सोशल मीडिया में घटनाओं की खबरें फैलते ही लोग अपने-अपने रिश्तेदारों की खोज खबर में जुट गए। गांव वालों की मदद से पीड़ित लोगों ने मलबे में दबे शव बाहर निकाले। प्रशासन की ओर से सभी मृतकों को 25 -25 हजार रुपये प्रदान कर दिए हैं।
ट्राई सिटी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) पंजाब पुलिस ने अमृतसर में 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने ड्रग तस्करों से 41 किलो हेरोइन की बरामद, बरामद हेरोइन नदी के रास्ते तस्करी कर लाई गई थी, पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ, जांच जारी
2) रूस से एक बड़ी खबर मास्को ओर सेंट पीट्सबर्ग के बीच
विमान हादसा
विमान हादसे में वेगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझीन समेत 10 जनों की मौत की खबर
3) भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष प्रोजेक्ट चन्द्रयान-3 की सफलता पर पूरा राष्ट्र गदगद
4) पुतिन ने कहा था ‘मैं विद्रोहियों को कभी नहीं भूलता’, बगावत के दो महीने बाद वैगनर चीफ का प्लेन क्रैश
वैगनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का बुधवार को प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में प्रिगोझिन समेत 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रिगोझिन उसी वैगनर आर्मी के चीफ थे, जिसने जून में रूसी सेना के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था !
5) चंद्रयान-3 की सफलता से गुलजार शेयर बाजार… Sensex में 450 अंक उछला
6) चंद्रयान को लेकर पाकिस्तानी शख्स का VIDEO वायरल, बिजली-पानी का रोना रोया ! कहा समूचा विश्व चांद पर पहुंच जाएगा एक पाकिस्तानी ही मिट्टी में मिले रहेंगे
7) अमेरिका: कैलिफोर्निया के बार में भीषण गोलीबारी, पांच लोगों की मौत और 6 घायल
8) सारा अली खान को आया गुस्सा, पैपराजी पर भड़कीं, कहा- बंद करो, बहुत हो गया
9) चांद के बाद अब सूरज की पहेली सुलझाने की बारी, ISRO ने शुरू की तैयारी
10) प्रज्ञानानंद vs कार्लसन के बीच दूसरी बाजी भी ड्रॉ, अब टाई ब्रेकर से होगा फैसला, जानें नियम
11) ‘भारत हमसे बहुत आगे…’ पाकिस्तान में ट्रेंड हुआ Congratulations Neighbors, दी बधाई
12) WB: अवैध भर्ती घोटाले के संबंध में मंत्री सुजीत बोस को नोटिस, CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया
13) UP: ट्रेन पकड़ने में हुए लेट तो पशुधन मंत्री ने रेलवे स्टेशन के अंदर घुसा दी कार
14) चंद्रयान-3: लैंडर से नीचे उतरा रोवर, चांद पर सुबह-सुबह की सैर
15) पाकिस्तान: अब जिन्ना हाउस अटैक मामले में गिरफ्तार होंगे इमरान खान
16) दिल्ली: मणिपुर के CM आज अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात, राज्य के हालात की देंगे जानकारी
17) प्रिगोझिन के प्लेन की दुर्घटना पर बोले जो बाइडेन- मुझे आश्चर्य नहीं हुआ।