Thursday, September 28, 2023
Himachalजनमंच*केन्या मे रह रहे पालमपुर के राजीव शर्मा की मेहनत लाई...

*केन्या मे रह रहे पालमपुर के राजीव शर्मा की मेहनत लाई रंग* *अब युवक विदेश में नहीं फसेंगे*

Must read

1 Tct

*केन्या मे रह रहे पालमपुर के राजीव शर्मा की मेहनत लाई रंग* *अब युवक विदेश में नहीं फसेंगे*

Tct chief editor

सरकार ने विदेश में रोजगार कमाने जा रहे युवकों के हितों की सुरक्षा के लिए बनाया विभाग जैसा कि आपको मालूम ही है कि अभी कुछ महीने पहले ही बहुत सी ऐसी खबरें आ रही थी कि हिमाचल से युवकों का अवैध रूप से विदेश में भेजा जा रहा था और उनके वहां पर शोषण किया जा रहा था उन्हें विदेश में भेज कर बंधुआ मजदूर बना लिया जाता था एक कमरे में 6-7 युवकों को इकट्ठा रखा जाता था। युवक रोजगार के लिए तथा अधिक पैसे कमाने के लालच में विदेश में जा रहे थे परंतु विदेश जाने के लिए उनके पास ना तो उचित प्रमाण पत्र थे और ना ही वीजा या वहां की सरकार की अनापत्ति व अन्य तरह की बेसिक मंजुरी होती थी जो कि विदेशों में जाने के लिए आवश्यक होती हैं।
कुछ इमीग्रेशन एजेंसीज अवैध रूप से लोगों को बेवकूफ बनाकर हसीन सपने दिखा कर विदेशों में खासकर सऊदी अरब और यूएई में भेज तो देते थे ।परंतु जब वे लोग वहां पहुंचते थे तो उन्हें पता चलता था कि उनके पास वैध वीजा नहीं है ,विदेश में आने का परमिट नहीं है और ना ही उनके पास कोई उचित कागजात है जिसकी आधार पर वह विदेश में रह सकें वहां से वापस आ सके।

हिमाचल के बहुत से युवक वहां पर इस तरह से फंस गए थे और उनकी हालत बहुत खराब थी उन्होंने वीडियो डालकर व्हाट्सएप कॉल करके अपने अभिभावकों को बताया अपने मित्रों को बताया कि वह पूरी तरह से फंस गए हैं ना उनके पास खाने के लिए पैसे हैं ना उनके पास काम है जिसके लिए उन्हें यहां लाया गया था बल्कि उन्हें यहां पर शोषित किया जा रहा है मजदूरों का काम लिया जा रहा है और उनसे वीजा पासपोर्ट भी वापस ले लिए हैं। उन्हें उनके एजेंट जिनके द्वारा वह वहाँ गए थे वे विजा पासपोर्ट वापस नहीं दे रहे हैं। इसलिए वह ना तो भारत वापस आ सकते हैं और ना ही वहां की सरकार से शिकायत कर सकते हैं क्योंकि उनकी उस देश में एंट्री अवैध होती थी और अगर वह सरकार से शिकायत करते तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ती कि वह अवैध रूप से उनके देश में दाखिल हुए हैं।
फिर विदेश में रह रहे कुछ भारतीयों ने उनकी सहायता की सरकार से बातचीत की ।
पालमपुर के राजीव शर्मा जो  केन्या में रहते हैं तथा बहुत बड़े समाज सेवक हैं उनके संज्ञान में भी ऐसी बातें आयीं तो उन्होंने यह मामला केवल किसी एक या दो व्यक्ति की मदद करके उन्हें वापस बुलाकर छोड़ दिया जाए ऐसा नहीं किया। उन्होंने इस समस्या की जड़ में जाकर इसके समाधान के लिए इसकी बारीकियां को समझा तथा पाया कि यह समस्या ऐसी नहीं है जिसे हम व्यक्तिगत रूप से हल कर सकते हैं यह समस्या सरकार के स्तर पर ही हल होने वाली थी।

क्योंकि हिमाचल में कोई भी परवर्तन निदेशालय नहीं था जिसके तहत यह युवा लोग विदेश में जा रहे थे और यह लोग पंजाब के अधिकतर इमीग्रेशन एजेंट्स के सहायता से ही विदेशों में जा रहे थे ।
राजीव शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और उस पत्र का यह नतीजा हुआ कि प्रधानमंत्री कार्यालय से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के ऑफिस को एक पत्र गया है जिसमें कहा गया कि हिमाचल में ऐसा निदेशालय या विभाग क्यों नहीं है जो इन लोगों के विदेश जाने के सारे प्रोसिजर को कानूनी रूप से देखे।

अभी हाल ही में हिमाचल मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है कि हिमाचल में प्रवर्तन निदेशालय बनाया जाएगा जिसके लिए केन्या में रह रहे राजीव शर्मा बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने युवाओं की इस समस्या को समझा और प्रधानमंत्री कार्यालय तक इस समस्या को लेकर गए वहां से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश की संपर्क में रहे और अंततः आज उन्हें इसमें सफलता मिल गई और अब युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहेगा जो भी विदेशों में जाएगा वह प्रवर्तन निदेशालय के आदेशानुसार नियमानुसार और उसके अनुमति और अनापति मिलने के बाद ही विदेशों को जा पाएंगे।

Author

More articles

2 COMMENTS

  1. Заказать ювелирные изделия – только в нашем салоне вы найдете широкий ассортимент. Быстрей всего сделать заказ на ювелирная студия москва можно только у нас!
    [url=https://uvelir1.ru/]ювелирная студия москва[/url]
    ювелирная студия – [url=http://www.uvelir1.ru]https://uvelir1.ru[/url]
    [url=http://www.33z.net/cgi-bin/go.pl?go=uvelir1.ru]https://www.google.bs/url?q=https://uvelir1.ru[/url]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article