*अपनी मांगों के समर्थन में आउट सोर्स में कार्यरत कोरोना योद्धाओं ने नोवावैक्स कोविड 19 यूनियन के बैनर तले शाहपुर पालमपुर मे गेट मीटिंग का किया आयोजन*
Novavax कोविड़ 19 यूनियन के पदाधिकारियों ने पालमपुर अस्पताल में आज सुबह गेट मीटिंग का आयोजन किया ,जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
गेट मीटिंग में staff, मरीज़ों और आम जनता के साथ सभी ने पूरा पूरा सपोर्ट किया और सभी चाहते हैं की इन योद्धाओ को नौकरी से ना निकाला जाए
Novavax कोविड़ 19 यूनियन, हिमाचल प्रदेश के एक्टिंग स्टेट प्रेजिडेंट बीर सिंह ने कहा की हमें सरकार व मुख्यमंत्री महोदय पर पूरा भरोसा है की वह उन्हें बेरोज़गार नहीं होने देंगी और जिस भरोसे और निष्पकता के साथ वह और उनका staff अपनी सेवाएं सरकार और जनता को देते आ रहें हैं और आगे भी सरकार और जनता के साथ हर मुश्किल घड़ी में डटे रहेंगे, राज्य अध्यक्ष बीर सिंह के साथ उनके पूरे कोविड़ staff ने अपनी मांगे जनता और सरकार के सामने रखी और उनका समर्थन व साथ माँगा
साथ हीं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसकी आज से पालमपुर अस्पताल से शुरुआत की गई है…. Novavavx कोविड़ 19 यूनियन, हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा तथा आम जनता से समर्थन माँगा जाएगा…
विधानसभा में रखूंगा कोरोना योद्धाओं का मुद्दा :पठानिया
शाहपुर 29/08/2023 आज शाहपुर में आउट सोर्स में कार्यरत कोरोना योद्धाओं ने नोवावैक्स कोविड 19 यूनियन के बैनर तले शाहपुर के लोकप्रिय विधायक केवल पठानिया से मुलाकात की इस अबसर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ अखिल भारत हिन्दू महासभा तथा नोवावैक्स कोविड 19 यूनियन की संस्थापक निशा कटोच भी उपस्थित थी यूनियन के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष. वीर सिंह ने आउट सोर्स में कार्यरत कोरोना योद्वाओं के लिए स्थायी निति बनाने की मांग विधायक महोदय से रखी यूनियन की पदाधिकारी बिंदु शर्मा ने विधायक महोदय को बताया की पिछले 5 माह से कोरोना योद्धाओं को वेतन का भी भुगतान नहीं हुआ है और उन्हें आभाव में जीवन यापन करना पड रहा है विधायक ने सभी उपस्थित कर्मचारियों का मुद्दा विधानसभा में रखने का भी भरोसा दिया और कहा की वह इस विषय में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे जिससे कम कम समय पर कर्मचारियों को वेतन मिल सके
इसीलिए संधर्व में धर्मशाला में मंत्री चंद्र कुमार जी से भी मिले, जिन्होंने कैबिनेट में स्थाई नीति बनाने की मांग को सरकार के समक्ष रखने की बात कही व कहा की किसी भी corona योद्धा को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा
ट्राई सिटी टाइम से बात करते हुये अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव व कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष निशा कटोच ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पूरा भरोसा है कि वह इन कोरोना योद्धाओं की जायज मांगों को जल्द से जल्द मांनेगे।उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह से हिमाचल के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कर्मचारियों की पेंशन की समस्या को हल किया इसी तरह से वह इन कोरोना योद्धाओं के बारे में भी कोई उचित निर्णय लेंगे ताकि 1800 परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो सके ।
निशा कटोच ने कहा कि वह तन मन धन से इन कोरोना योद्धाओं के साथ हैं क्योंकि इन्होंने देश की सेवा उस समय की है जब हर कोई सेवा करने से कतरा रहा था घबरा रहा था।