Tuesday, September 26, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*सीएसआईआर-आईएचबीटी), पालमपुर ने "सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II और जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा के...

*सीएसआईआर-आईएचबीटी), पालमपुर ने “सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II और जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा के 15 सरकारी स्कूलों मे 16 किस्मों के 1200 सजावटी पौधों का किया वितरण*

Must read

1 Tct

सीएसआईआर-आईएचबीटी), पालमपुर ने “सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II और जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा के 15 सरकारी स्कूलों मे 16 किस्मों के 1200 सजावटी पौधों का किया वितरण

Tct chief editor

सी.एस.आई.आर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान,

(सीएसआईआर-आईएचबीटी), पालमपुर ने “सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II और जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा के 15 सरकारी स्कूलों मे 16 किस्मों के 1200 सजावटी पौधों का वितरण दिनांक 29 अगस्त, 2023 को किया । यह पौधे स्कूल परिसरों मे लगाए जाएंगे। स्कूल क्षेत्र की भौगोलिक विशेषता को देखते हुए पोधों का वितरण किया गया।

संस्‍थान के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव ने बताया की फ्लॉरिकल्चर मिशन-II व जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी शिक्षण संस्थानों मे पौधे रोपकर सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। इससे परिसर का सौदर्य तो बढ़ेगा ही साथ ही बच्चों के लिए स्‍वच्‍छ वातावरण भी बना रहेगा। इसके अलावा छात्रों को बागवानी गतिविधि और नए पौधों की प्रजातियों की पहचान से भी अवगत कराया जा सकेगा

डॉ. भव्य भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीएसआईआर-आईएचबीटी ने कहा कि अब तक संस्‍थान ने सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II के अंतर्गत 200 से अधिक स्कूलों और संस्थानों में पुष्प बागानों को सफलतापूर्वक स्थापित किया है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेंगे।

इस अवसर पर स्कूलों के शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई । साथ ही भाला फेंक में ओलंपिक और विश्व चैंपियन श्री नीरज चोपड़ा के पिता, श्री सतीश चोपड़ा ने भी पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लिया और सीएसआईआर-आईएचबीटी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article