*पंजाब नेशनल बैंक पालमपुर के उप प्रबंधक प्रताप सिंह राणा हुए सेवा निवृत*



पालमपुर : प्रताप सिंह राणा निवासी कुसल 35 वर्ष की सेवाएं देने के बाद पंजाब नैशनल बैंक पालमपुर से उप प्रबंधक के पद से सेवा निवृत्त हुए।
प्रताप सिंह राणा पंजाब नेशनल बैंक में अपनी कर्तव्य निष्ठा तथा सदव्यवहार के लिए जाने जाते थे ग्राहकों के साथ उनका व्यवहार बहुत ही सौम्य व मितत्रा पूर्ण होता था ।अपने साथियों के साथ में हमेशा हंस कर बात किया करते बैंक में आने वाले सभी ग्राहक उनको सेवा पाना चाहते थे क्योंकि वह हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। प्रताप सिंह राणा का परिवार एक खुशहाल परिवार है तथा समाज सेवा तथा गरीबों की सहायता करने में उनकी विशेष रुचि रहती है।
सभी बैंक कर्मियों की यही दुआ है कि रिटायरमेंट के बाद राणा जी अपना जीवन समाज सेवा में लगाकर लोगों की सहायता करते रहें जिससे लोगों का कल्याण हो और वह हमेेशा स्वस्थ रहें खुुुश रहें।