
कैप्टन अमरिंदर: पूर्व भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की सौंपेंगे लिस्ट इसको कहते हैं नए दौर की नई पॉलिटिक्स
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह शीघ्र ही पंजाब के मुख्यमंत्री मान से मुलाकात कर सकते हैं और अपने कार्यकाल में रहे कुछ मंत्रियों तथा विधायकों की जो कि भ्रष्टाचार में लिप्त थे खासदार के खनन माफिया के तौर पर कार्य कर रहे थे उनकी लिस्ट पंजाब के मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उस समय कांग्रेस हाईकमान से यह मांग की थी कि मुझे फ्री हैंड दिया जाए और भ्रष्ट मंत्रियों को और भ्रष्ट विधायकों को बर्खास्त किया जाए परंतु ऐसा हो ना सका उनका आरोप है कि उल्टे उन्हें ही पद से हटा दिया गया अब कैप्टन अमरिंदर सिंह जो कार्य खुद नहीं कर सके वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ रहे पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री मान को सौंप रहे हैं परंतु राजनीति धारों में यह भी प्रश्न उठ रहा है कि कैप्टन ने स्वयं क्यों नहीं उन मंत्रियों को हटाया उन विधायकों को बर्खास्त किया जो कि इस तरह की भ्रष्टाचार की गतिविधियों में लिप्त थे क्या वह स्वयं कमजोर थे या उन पर कोई दबाव था और अब क्या वह बदले की राजनीति कर रहे हैं अगर इस तरह का चलन चल पड़ा तो शायद देश में नए दौर की नई पॉलिटिक्स शुरू हो सकती है कि कोई भी पूर्व मुख्यमंत्री उन मंत्रियों की लिस्ट ने मुख्यमंत्री को दे दे जो कि भ्रष्टाचार करते रहे हैं या भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहे हो अगर ऐसा होता है तो यह देश की राजनीति के लिए सही ही होगा.
यहां यह उल्लेखनीय है किसीएम मान ने अपने मंत्रिमंडल के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर पर्चा तक दर्ज करा दिया। यह मंत्री अब रोपड़ जेल में है।