*Tricity times morning news bulletin 06 September 2023*


Tricity times morning news bulletin 06 September 2023
देश के कुछ हिस्सों में आज जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है आप सभी को भी ट्राइसिटी टाइप्स की ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश सेब सीजन : पहली बार मंडियों से भी सेब की खरीद करेगी अडानी कंपनी, हुईं तैयारियां पूरी
2) मनीमहेश यात्रा : छोटा शाही स्नान आज, कल से मणिमहेश यात्रा
3) शिमला से धर्मशाला हवाई यात्रा होगी शुरू :
शिमला से धर्मशाला के लिए अब 3,000 में भर सकेंगे उड़ान, प्रदेश सरकार ने दी सैलानियों को सुविधा ! सभी सीटों पर किराए में सब्सिडी प्रदेश सरकार वहन कर रही है !
पर्यटकों के लिए उड़ान योजना के अंतर्गत पवन हंस हेलिकाप्टर सेवा की उड़ानें चंडीगढ़ से शिमला, शिमला से रामपुर, मंडी, कुल्लू और धर्मशाला के लिए उपलब्ध हैं। पर्यटक कसौली, शिमला, चायल, नारकंडा और किन्नौर जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। कांगड़ा घाटी, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, पालमपुर, डलहौजी, खज्जियार और चंबा के लिए भी सड़क मार्ग खुले हैं। पर्यटन विभाग का कहना है कि भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग से यात्रा के लिए कुछ स्थानों पर समस्या अवश्य है, किन्तु वहां भी सड़क बहाली का काम युद्ध स्तर पर चालू है।
4) जयसिंहपुर ( कांगड़ा) :
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु आज आएंगे जयसिंहपुर, स्वयं लेंगे बरसाती आपदा से हुए नुकसान का जायजा !
अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अपने हेलिकॉप्टर द्वारा 08:45 बजे अनाडेल मैदान शिमला से चलकर 09:35 पालमपुर के csk कृषि विश्वविद्यालय ग्राउण्ड में लैंड करेंगे ! फिर वहां से अपने वाहन द्वारा जयसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 10:30 बजे तक जयसिंहपुर पहुंच जाएंगे !
मुख्यमंत्री 10:50 पर परमारनगर, 11:20 पर बछवाईं,
12:50 पर आलमपुर के पुल का निरीक्षण करेंगे और 01:05 पर jsv रेस्ट हाऊस भेड़ी पहुंचेंगे !
भेड़ी में लंच के बाद 02:00 बजे चलेंगे और 03:00 बजे सियारा कुदाना पहुंचेंगे !
वहां से 03:15 चलकर 03:45 बजे देहरू कोसरी पहुंचेंगे !
04:00 बजे देहरु कोसरी से चलकर 04:15 पर नेत्रू पहुंचेगे !
जहां से वे 04:30 बजे मुख्यमंत्री का जयसिंहपुर के दशहरा ग्राउण्ड पहुंचने का कार्यक्रम है !
जहां से मुख्यमंत्री वापस शिमला लौट जाएंगे !
5) कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश पुलिस हुई नशेड़ी ड्राइवरों पर सख्त
धर्मशाला: थाना धर्मशाला की टीम ने सात वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त कर उन्हें करीब 70 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई कोतवाली बाजार धर्मशाला में लगाए गए एक नाके के दौरान की है।
उल्लेखनीय है कि तीन घण्टे की अल्पावधि में ही पुलिस ने इतनी जुर्माना राशि एकत्रित कर डाली.!
उक्त नाका रात 9 बजे लगाया गया था और 12 बजे तक रहा !
6) कांगड़ा :
एक और युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक को टेलीग्राम एप द्वारा घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पार्टटाइम नौकरी करने का ऑफर प्राप्त हुआ । जिसे स्वीकार करते हुए युवक ने नौकरी करने के लिए हां कर दी। युवक को ठगों ने 250 रुपये का बोनस दिया। उसे कुछ होटलों की प्रोमोशन को ऑनलाइन माध्यम से करना था। पीड़ित युवक ने पहले टास्क को सफ़लतापूर्वक पूरा कर लिया, जिसकी एवज में से कुछ रुपये उसे बोनस के रूप में प्राप्त हुए । वहीं फिर दूसरे टास्क के रूप में पीड़ित को एक हजार रुपये लगाने के लिए कहा गया, जिसकी एवज में उसे 1,500 रुपये का बोनस मिल गया । लगातार मिल रहे बोनस से युवक लालच में आ गया और पैसे लगाता चला गया, लेकिन उसे बोनस नहीं मिला। इस दौरान पीड़ित ने करीब 21-22 अलग-अलग किस्तों में 5.30 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से शातिरों के खाते में जमा करवा दिए। हालांकि बीच में पीड़ित को फंसाए रखने के लिए शातिर बोनस के रूप में बढ़ा कर कुछ पैसे देते रहे, लेकिन बाद में जब लंबे समय तक पीड़ित को पैसे न मिले तो उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा दिया।
Tct राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय समाचार
1) MP: नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
2) G20: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे
3) यूरोप दौरे पर रवाना हुए राहुल गांधी, वकील, छात्रों और प्रवासी भारतीयों से करेंगे बात
4) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस की पहली सूची आज आने की संभावना
5) नितिन गडकरी आज खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा में होंगे मुख्य अतिथि
6) दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मानहानि मामले में बजरंग पुनिया को आज किया तलब
7) मुंबई: देर रात मुख्यमंत्री आवास से रवाना हुए देवेन्द्र फड़नवीस और अजित पवार
8) वाराणसी में एक थ्री स्टार होटल में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
9) विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने देहरादून-हिंडन-लुधियाना मार्ग पर उड़ान सेवा की घोषणा की
10) INDIA गठबंधन केवल टुकड़े-टुकड़े गैंग के पास रह जाएगा…’, बोले नरेश बंसल
11) बीमार कहा जा रहा बॉलीवुड फिर से हुआ ‘जवान’, बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ से लौटे ‘अच्छे दिन’
अब जवान से उम्मीद
12) गायकी का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलने पर कुमार सानू बोले- मुझे मस्का लगाना नहीं आता…