*Big breaking news भवारना में नवजात शिशु का शव अस्पताल के शौचालय की फ़लश टंकी में मिला*
*Big breaking news भवारना में नवजात शिशु का शव अस्पताल के शौचालय की फ़लश टंकी में मिला *
भवारना राजेश गुप्ता ;-
भवारना में नवजात शिशु शौचालय की फ्लश टंकी में मिलने की सुचना मिली है। जिससे एक बार फिर देवभूमि शर्मसार हुई है। जानकारी के अनुसार भवारना सिविल अस्पताल में तीसरी मंजिल के शौचालय की फ्लश टंकी में नवजात शिशु मृत अवस्था में मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है।
भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि तीसरी मंजिल के शौचालय में जो की काफी समय से खराब पड़ा था। उसमें सफाई कर्मियों को टंकी में सफाई के दौरान नवजात शिशु फ्लैश टंकी में दिखा। इसके बाद इस विषय को लेकर पुलिस को सूचित किया गया तथा पुलिस ने उसे नवजात शिशु जो की मृत अवस्था में मिला है तथा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दो तीन पहले का नवजात शिशु है। पुलिस ने बताया कि कल शिशु के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा तथा सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल जा रहा है जिससे कि अपराधियों तक पहुंचने में कुछ मदद मिल सके पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा ।