*पैरामिलिट्री कल्याण संगठन पालमपुर की त्रैमासिक बैठक अंबेडकर भवन पंचरुखी में संगठन के अध्यक्ष सी एस खारवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई*
पंचरुखी में पैरामिलिट्री कल्याण संगठन पालमपुर की बैठक 08 सितंबर को सम्प्पन हुई।
आज दिनांक 08 सितंबर 2023 कों सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री कल्याण संगठन पालमपुर की त्रैमासिक बैठक अंबेडकर भवन पंचरुखी में संगठन के अध्यक्ष सी एस खारवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें,,, विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक की शुरुआत में सभी शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई
पैरामिलिट्री सेवानिवृत्त सदस्यों और वीरनारियों के स्वस्थ्य चेकअप के लिए हंस फेडरेशन,,,,
द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम के आगमन पर पैरामिलिट्री कल्याण संगठन कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने उन्हें बुकें एवं फ़ूल दे कर गर्मजोशी से स्वागत किया ओर हंस फेडरेशन का हार्दिक धन्यवाद किया। मेडिकल टीम ने सदस्यों मेडिकल टेस्ट किए ओर दवाईयां वितरण की गई ।।बैठक में आक्रोश प्रकट किया गया की लम्बे समय से जिला कांगड़ा में सीजीएच एस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए संगठन के पदाधिकारी केन्द्र सरकार से रखतें रहें हैं लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी तक मांग को गंभीरता से नहीं लिया है जबकि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज काफी समय पहले भेजने के वावजूद अभी तक गंभीरता से नहीं लिया गया है । जिला कांगड़ा में सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री एवं सेन्ट्रल कर्मचारी 15000 (15 हजार)से भी ज्यादा लाभार्थी हैं। जबकि सरकार के नियमानुसार 6000 लाभार्थी होने पर सीजीएचएस खोली जाती है। प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सदस्यों एवं वीरांगनाओं की समस्याओं को निपटाने के लिए पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएं।
केन्द्र सरकार ने सेवारत पैरामिलिट्री सदस्यों ओर उनके परिवारो को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से तो जोड़ा गया है लेकिन सेवानिवृत्त सदस्यों एवं वीरांगनाओं को नहीं जोड़ा गया है जो उनके साथ बहुत ही बड़ा अन्याय है। सरकार से अनुरोध है की स्वास्थ्य सुविधा की मांग को संवेदनशीलता से ले।
बैठक में संगठन के सलाहकार डीआर शर्मा, उपाध्यक्ष के एल मनकोटिया, ,,,,,, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच सभा को संबोधित किया। प्रदेश में भारी बारिश से हुई आपदा के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि प्रदेश के अध्यक्ष वी के शर्मा भेजने के लिए भी निर्णय लिया बडोल संगठन वरिंदर रघुवीर राणा सैकड़ों सदस्यों ओर विर नारियों ने भाग लिया।
Hans mobile medical foundation… प्रोजेक्ट मैनेजर ओम प्रकाश वर्मा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मिस रुखसार मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नितिन मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर उदय शंकर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दो अंकित शर्मा सोशल प्रोटक्शन ऑफीसर दीक्षा कुमारी अमरदीप सुमित कुमार लैब टेक्नीशियन योगराज लैब टेक्नीशियन नीरज सोनू कुमार हरमिस्ट दीक्षा कुमारी आशीष कुमार आकृति कुमारी और पायलट संजय और संजीव पटियाल।
मनवीर चन्द कटोच। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता पैरामिलिट्री कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश ने कहा कि हम हंस मोबाइल मेडिकल फेडरेशन के बहुत-बहुत धन्यवादी हैं जिन्होंने हमारे छोटे से आग्रह पर हमारे पैरामिलिट्री के सदस्यों को स्वास्थ्य सुविधा का आयोजन किया है उसके हम उनके आभारी रहेंगे और उम्मीद रखते हैं कि ऐसे ही आगामी हमारी सभा में हमारे सदस्यों को अपनी सेवाएं देते रहेंगे। संगठन के सभी सदस्यों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।
मनवीर कटोच