Morning news

*Tricity times morning news bulletin 10 September 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 10 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 सितम्बर, 2023 रविवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है अजा एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) tgt अध्यापक भर्ती नियमो में किया जाएगा बदलाव
शिमला : हिमाचल में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर कैडर में भर्ती नियमों में संशोधन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने यह प्रोपोजल कार्मिक विभाग को भेज दिया है और कैबिनेट द्वारा मंजूर शुदा 6000 नए पदों पर भर्ती से पहले टीजीटी भर्ती नियम बदल दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उक्त निर्देश दिए हैं। हिमाचल में मौजूदा टीजीटी के भर्ती नियम 2012 के हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होना आवश्यक है, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए पांच प्रतिशत की छूट है। उनके लिए 45 फीसदी अंकों की अनिवार्य शर्त है। एनसीटीई ने 2019 में नई व्यवस्था लागू करते हुए टीजीटी के लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक पूरे न होने की स्थिति में पोस्ट ग्रेजुएशन में भी 50 फीसदी अंकों का विकल्प दिया गया है। इस विकल्प को हिमाचल सरकार ने स्वीकर नहीं किया था। यदि इसे हिमाचल में भी लागू कर दिया जाए, तो सामान्य वर्ग के उन अभ्यार्थियों को भी लाभ हो जाएगा, जिनके स्नातक में 50 प्रतिशत अंक नहीं हैं।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभाग को कहा है कि कार्मिक विभाग और लोक सेवा आयोग से इस प्रक्रिया को जल्दी पूरा करवा कर कैबिनेट में लाया जाए और टीजीटी की नई भर्तियां नए नियमों के अनुसार ही की जाए। दरअसल, हिमाचल सरकार ने में 2023 में हुई कैबिनेट में शिक्षा विभाग में 6000 पद स्वीकृत कर रखे हैं। इसमें सबसे ज्यादा पद जेबीटी और टीजीटी में ही हैं। शिक्षा मंत्री चाहते हैं कि इनमें से करीब 2500 पद बैचवाइज आधार पर पहले भर दिए जाएं। इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के लिए नए राज्य चयन आयोग के गठन का इंतजार किया जा रहा है, इसीलिए टीजीटी के भर्ती नियम पहले बदल दिए जाएंगे

2) BEd एडमिशन : हिमाचल प्रदेश में बीएड की 8,500 सीटों पर फिर अटक गई है प्रवेश प्रक्रिया

3) लोक अदालत : हिमाचल में तीसरी ऑनलाइन लोक अदालत में निपटाए गए करीब 45,300 मामले

4) HP हाई कोर्ट द्वारा अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली पर हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, कहा-नीति बनाने में लगा दिए तीन वर्ष और प्रोडक्टिविटी कुछ भी नहीं

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद चंद्रबाबू नायडू की कोर्ट में पेशी, हिरासत में लिए गए पवन कल्याण

2) Microsoft का बड़ा फैसला, लगभग 30 साल बाद बंद होगी विंडो 12 में वर्ड पैड सर्विस

3) एमपी में 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा ऐलान

4) मध्य प्रदेश (खरगोन) ‘इस ब्लॉक में मुसलमान रहते हैं, इसलिए दूसरे में रहो…’ 24 घंटे में फ्लैट खाली करने का नोटिस

नगर पालिका अधिकारियों का कारनामा !
पीड़ित परिवार द्वारा जहर खा कर सपरिवार जान देने की धमकी

5) दिल्ली : राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की कब्र राजघाट पर पहुंच रहे विदेशी मेहमान.!
प्रधानमंत्री कर रहे अगवानी
राजघाट पहुंचने लगे हैं विदेशी मेहमान, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं स्वागत

6) MP: अलीराजपुर में फूड पॉइजनिंग के बाद 22 बच्चे बीमार, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड

7) मुंबई के SCLR ब्रिज पर ऑटोरिक्शा और स्विफ्ट कार के बीच टक्कर, 3 लोग जख्मी

8) दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, साथ में पत्नी अक्षिता भी मौजूद

9)आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को मेडिकल चेकअप के बाद विजयवाडा कोर्ट में पेश किया गया

10) SIT ने चंद्रबाबू नायडू का कराया मेडिकल चेकअप, मंगलगिरि SIT दफ्तर में कराया शिफ्ट

11) मोरक्को भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हजार के पार हुई

12) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे

13) आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू को जज के सामने किया जाएगा पेश, विजयवाड़ा कोर्ट पहुंचे बेटे लोकेश

14) भारत मंडपम में वैश्विक नेताओं का डिनर, राष्ट्रपति और मोदी ने किया स्वागत

15) ‘जवान’ के क्रेज में डूबे पड़ोसी देश… बांग्लादेश-श्रीलंका में हाउसफुल, नेपाल में शानदार ओपनिंग!

16) ट्रांसजेंडर की बेबसी-ताकत की कहानी है ‘हड्डी’, नवाज की दमदार एक्टिंग ने किया लोगों को इंप्रेस.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button