*Novavax कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किशोरी लाल से की मुलाकात*
*Novavax कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किशोरी लाल से की मुलाकात*
कोविड कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में किशोरी लाल से मुलाकात की तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा उन्होंने अपनी मांगों को सरकार के आगे दृढ़ता से रखने के लिए उनसे आग्रह किया और कहा कि कोविड कर्मचारियों की सेवाओं का विस्तार जो की 30 9 2023तक किया गया है उसे आगे बढ़ाया जाए और उन्हें नियमित करने की प्रक्रिया में डाला जाए क्योंकि कोविड के समय में इन कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की है और अब सरकार की बारी है कि वह कर्मचारियों के हितों की रक्षा करें। अपने ज्ञापन में उन्होंने निम्नलिखित ढंग से अपनी समस्याओं को रखा है
सेवा में
किशोरी जाल महोदय जी, हिमाचल प्रदेश।
विषय : नौकरी में चल रही परेशानियों और समय पर वेतन न मिलने हेतु प्रार्थना पत्र |
माननीय महोदय जी
जब कोविड शुरू हुआ था उस समय समस्त कोविंड कर्मचारी लोगों की सेवा करने की धारणा थी क्योंकि उस समय सारा संसार संकट में था। यह नौकरी हमें किसी की अप्रोच से नहीं मिली है और सभी कर्मचारियों ने बिना जान की परवाह किए काम किया है। आज हमे 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है फिर भी हमने सेवाएँ दी हैं और निरंतर जारी करेंगे ।
महोदय जी हम कभी आपको भविष्य में निराश करने का मौका नहीं देगे। हमारा सेवा विस्तार जो 30.09.2023 तक बढ़ाया गया है उसको धन्यवाद करना चाहते हैं। मगर महोदय जी साथ ही 30-09. 2023 के बाद नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है। श्रीमान जी वो हम सब के लिए बहुत ही दुखदाई है। महोदय जी इस बात का तो आपको भी ज्ञान है कि हमारा परिवार इसी से चलता है ।यह भी अनुमान है कि हमारे पास आय का और कोई साधन नहीं हैं। इस नौकरी सहारे ही कर्मचारी है।
श्रीमान जी हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि हमें नौकरी से न हटाया जाए और हमारा सेवा विस्तार 30.09.2023 के बाद भी निरंतर किया जाए । धन्यवाद
भवदीय
समस्त कोविड-19 कर्मचारी हिमाचल प्रदेश |