*Tricity Times morning news bulletin*
ऊना-हरिद्वार के बीच रेल सेवा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखा रवाना की ट्रेन


Tricity times morning news bulletin
05 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 मार्च, 2024 मंगलवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
🔸सुप्रीम कोर्ट से आप को बड़ा झटका, 15 जून तक पार्टी दफ्तर खाली करने का मिला आदेश
🔸संकट में नेपाल की गठबंधन सरकार, PM प्रचंड ने छोड़ी नेपाली कांग्रेस, अब ओली के साथ मिलकर बनाएंगे सरकार
🔸फ्रांस ने दिया महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश
🔸मेरा भारत-मेरा परिवार है, न मोदी रुका है और न भारत… चेन्नई में बोले PM मोदी
🔸ISRO चीफ एस सोमनाथ को कैंसर, Aditya-L1 की लॉन्चिंग के दिन चला पता
🔸कंगाल पाकिस्तान ने दोस्त चीन को लगाया 500 अरब का ‘चूना’, बौखलाए जिनपिंग, भाग खड़ी हुईं चीनी कंपनियां
🔸चीन के आक्रामक रवैये के खिलाफ फिलीपींस का एक्शन, आसियान देशों से किया ‘ड्रैगन’ के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान
🔸Election 2024: TMC, कांग्रेस व माकपा में मनोवैज्ञानिक जंग, अकेले चुनाव लड़ने का राग अलापकर गठबंधन की संभावनाएं टटोल रहे तीनों दल
🔸प्रधानमंत्री का मतलब होता है ‘बड़ा भाई’ : केंद्र के साथ राज्य के संबंध पर बोले CM रेवंत रेड्डी
🔸लोकसभा चुनाव के लिए RLD ने घोषित किए उम्मीदवार, बिजनौर और बागपत सीट पर उतारे प्रत्याशी
🔸ट्रंप अब लड़ सकेंगे राष्ट्रपति चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने हटाया प्रतिबंध
🔸इलेक्टोरल बॉन्ड-SBI ने 30 जून तक की मोहलत मांगी:सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- पार्टियों को किसने कितना चंदा दिया, 6 मार्च तक EC को बताएं
🔸मालदीव को सैन्य सहायता देगा चीन, हिंद महासागर में भारत के खिलाफ एकजुट हुए दो दुश्मन!
🔸तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-डीएमके परिवार को लूटने नहीं देंगे, लूटा हुआ पैसा वापस लेकर लोगों को देंगे
🔸मूडीज ने भारत को बताया सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था, GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.8% किया
🔸 Dry ICE? गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर समझ खा गए लोग, मुंह सें निकला खून, अस्पताल में भर्ती
🔸सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए केंद्र को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका खारिज की
🔸UN: रिपोर्ट में दावा- हमास लड़ाकों ने बंधकों के साथ दुष्कर्म किया, शवों के साथ भी की हैवानियत
🔸Weather: हिमालय में आज से शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का नया दौर, जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक बदलेगा मौसम
🔸सनातन धर्म पर उदयनिधि की टिप्पणी बोलने की आज़ादी के अधिकार का दुरुपयोग: सुप्रीम कोर्ट
🔸भारतीय रेलवे के लिए नीतियां केवल अमीरों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं: राहुल गांधी
🔸Farmers Protest : पीछे नहीं हटेंगे किसान, 6 मार्च को रेलवे, बसों के जरिए दिल्ली कूच करेंगे
🔸लालू के बयान पर पलटवार, बीजेपी के बड़े नेताओं ने बदला अपना X बायो
🔸UP News: CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, CUG नंबर पर आया था धमकी भरा कॉल
🔹WPL 2024 : स्मृति मंधाना और एलिसा पेरी के अर्धशतक, बेंगलुरु ने यूपी को 23 रन से हराया
🔹मुंबई 48वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में:दो बार की चैंपियन तमिलनाडु को पारी और 70 रन से हराया; शार्दूल प्लेयर ऑफ द मैच
🔹शेनजेन मास्टर्स शतरंज : चीन के माकुन को हराकर अर्जुन विश्व टॉप 10 में हुए शामिल
