Morning news

*Tricity times morning news bulletin 20 September 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
20 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) सीमेंट हुआ महंगा : हिमाचल प्रदेश में आज से सीमेंट के सभी ब्राण्ड की क़ीमतें 10 रुपये प्रति बैग बढ़ा दी गई है !

2) नगरोटा सूरियां : बरसात की भेंट चढ़ा पुराना मकान ! बुजुर्ग दंपत्ति बाल बाल बचा !
लंज कस्बे के साथ लगते गांव लाह्लपुर भटेह्ड़ में सुबह सुबह घर के अन्दर सोए हुए बुजुर्ग पति पत्नि पर ईश्वर ने मानों वज्रपात कर दिया , जब उनके पुराने मकान का एक हिस्सा भारी बारिश के चलते भरभरा कर ढह गया ! उल्लेखनीय है कि निःसंतान दंपत्ति रौशन लाल और उसकी बीमार पत्नी एकदूसरे पर निर्भर पूरी तरह अकेले रहते थे !
ग्राम पंचायत प्रधान चंद्रकांता ने प्रशासन से इन्हें फौरी राहत पहुंचाने की अपील की है !

3) पालमपुर : पानी के बढ़े हुए बिल देख कर बिफरे वार्ड नंबर 11 राजपुर के बाशिंदे !
राजपुर के लोगों के अचरज की तब सीमा ना रही जब सामान्य से लगभग चौगुनी राशि के पानी बिल उन्हें प्रदान कर दिए गए !
बकौल इलाका निवासियों राजपुर का कहना है कि सुविधाओं के नाम पर वार्ड नंबर 11 मे लगभग शून्य प्रोग्रेस है लेकिन अपने देय बिलों को लेकर नगर निगम इस कदर बेदर्द है मानों उसे आम जनमानस की तकलीफों से कोई सरोकार ही नहीं है !
राजपुर के बाशिंदों राजू राजपूत, पंकज चंदेल, संजीव कौशल आदि का कहना है कि ऐसे भारी भरकम बिल बांटने से पहले निगम स्तर की मूलभूत सुविधाएं तो पूरी कर लेते ! रास्ते कच्चे हैं, बच्चों का पार्क जिसे भूतपूर्व पंचायत ने बनाया था उसे भी सम्भाल के रखने में नगर निगम विफल रहा है और बच्चों के सभी झूले आदि टूटी फूटी हालत में यहां वहां बिखरे पड़े हैं !
अगर ज़बर्दस्ती यह निगम बना ही दिया था तो इसे सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था भी तो करते !

नगर निगम पालमपुर में सब कुछ ठीक नहीं !
उल्लेखनीय पालमपुर नगर निगम अपने गठन के समय से ही विवादों में छाया रहा है ! जिस भाजपा ने सिर से लेकर पांव तक जोर लगा के निगम का गठन किया उसे ही इस निगम के वासियों ने सत्ता से बाहर कर के काँग्रेस की ताजपोशी कर डाली ! कुल मिलाकर अगर गुणा भाग किया जाए तो इस निगम का गठन ही प्रासंगिक नहीं था और सभी सम्मिलित पंचायतों ने इसके लिए अपना इन्कार और नाराजगी उपमंडलाधिकारी (नागरिक) के माध्यम से तत्कालीन सरकार को भिजवाई थी लेकिन फिर भी कुछ राजनीतिक लोगों की महत्वाकांक्षी इच्छाएं आम जनमानस की सोच पर भारी पड़ गई और रातोंरात ही निगम के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई !

4) कुल्लू : (हरिपुर)
अभी भी समय है चेत जाओ वर्ना आएगी महा भयंकर विपदा !

देव खेल के दौरान देवता वासुकी नाग ने अपने गूर के माध्यम से चेताया है कि अगर देव नियमों और रीति-रिवाजों का सही सही निर्वहन न किया गया तो ऐसे में स्थिति इससे भी कहीं अधिक विकट हो सकती है। 40 सालों के बाद ऐसा हुआ है कि देवता बासुकी नाग के सम्मान में मनाए जाने वाले शौयरी (सायर) मेले में बेहद भारी बारिश हुई है। ऊझी घाटी की हल्लाण पंचायत में देवता वासुकी नाग के सम्मान में तीन दिवसीय शौयरी मेला मनाया गया। जिसका समापन देव खेल के साथ मंगलवार को हुआ !

5) ऊना : गगरेट में भारी बारिश के कारण साबरमती एक्सप्रेस को पड़ गया रोकना !
गगरेट तथा अंब क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया। बारिश से इन क्षेत्रों में रेल यातायात प्रभावित हुआ । गुजरात से चलकर ऊना, अंब और दौलतपुर चौक तक आवागमन करने वाली साबरमती एक्सप्रेस नंगल और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के बीच रद्द कर दी गई । अंब-अंदौरा और दौलतपुर चौक रेलवे ट्रैक पर बारिश के चलते भारी मलबा आ पहुंचा। इस पर साबरमती एक्सप्रेस को नंगल रेलवे स्टेशन पर ही रोकना पड़ गया !

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

*1* लोकसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ रखा है

*2* नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पेश, संसद में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए होंगी आरक्षित

*3* पीएम मोदी के ऐलान के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पेश, महिलाओं के लिए सदन में 181 सीटें तय

*4* इसके लिए ईश्वर ने मुझे चुना… PM मोदी को विश्वास- ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ से देश की महिलाओं का होगा विकास

*5* सभी सांसदों और देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में आपने मुझे बात रखने का अवसर दिया, इसका आभारी हूं। इस नए संसद भवन में आप सभी माननीय सांसदों का हृदय से स्वागत करता हूं

*6* लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया। दरअसल, पीएम ने कहा कि अभी चुनाव दूर हैं और हमें बचे समय में अपने व्यवहार को देखने की जरूरत है। इसी के साथ पीएम ने सांसदों को संदेश किया कि जैसे संसद भवन बदला है, वैसे ही भाव भी बदलने चाहिए

*7* सेंट्रल हॉल: ‘संविधान सदन के नाम से जाना जाए पुराना संसद भवन, कभी न कम हो इसकी गरिमा’, बोले PM मोदी

*8* पुराने भवन को अलविदा, नई संसद का श्रीगणेश, PM बोले- अतीत की कड़वाहट भूल आगे बढ़ें, मेरी तरफ से सबको ‘मिच्छामी दुक्कड़म

*9* महिला आरक्षण बिल को लेकर क्रेडिट लेने की मची होड़, सोनिया गाँधी बोलीं- यह हमारा है

*10* अनंतनाग एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी, लश्कर आतंकी उजैर खान को किया ढेर,भारतीय सेना पिछले सात दिनों से अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी है.

*11* गरीब जेल में रह जाते हैं, अमीरों को मिल जाती है जमानत; सुप्रीम कोर्ट जज ने जताई निराशा

*12* आंध्र प्रदेश HC ने चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका पर सुनवाई 21 सितंबर तक स्थगित की, CID ने 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था

*13* ISRO: Aditya L1 की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित चौथी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी

*14* राजस्थान:धारीवाल, मेघवाल और सूर्यकांता क्यों बने कांग्रेस-भाजपा की मजबूरी?, BJP रिपीट नहीं करना चाहती कर्नाटक प्रयोग; कांग्रेस में दावेदारों के कारण खलबली

*15* राजस्थान: भगवान सांवरिया सेठ के 11 करोड़, 32 किलो चांदी का चढ़ावा, गिनने में 10 दिन लगे

*16* कमलनाथ-संजय ने भिंडरावाले को दिए पैसे, क्या कांग्रेस का गढ़ा हुआ नैरेटिव है खालिस्तान? रॉ के पूर्व अधिकारी ने किए बड़े दावे

*17* गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में कामकाज बंद रहा

18) कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन trudo ने भारतीय खुफिया एजेंसियों पर लगाया हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप.! कहा कि भारतीय मूल के कनाडाई नागरिको की हत्या करा रही हैं भारतीय खुफिया एजेंसियां

19) कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को जल्द से जल्द कनाडा छोड़ देना चाहिए: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में हिंदुओं को धमकी दी

20) कनाडाई एनएसए जोडी थॉमस ने भारत के रॉ के खिलाफ कनाडा के आरोपों पर ब्रिटेन को जानकारी देने के लिए ब्रिटेन की यात्रा की

ठीक वैसे ही जैसे पाकिस्तान के एनएसए इधर-उधर दौड़ रहे हैं और कोई नहीं सुनता।
अब श्री ट्रूडो ही दौड़ पड़े… लेकिन किसी भी देश का समर्थन नहीं मिलने वाला।

21) वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट है कि जस्टिन ट्रूडो ने अपने पश्चिमी सहयोगियों, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि को हरदीप सिंह निज्जर पर भारत के खिलाफ एक संयुक्त बयान जारी करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन अमेरिका सहित सभी ने राजनयिक प्रतिक्रिया के डर से कनाडा का पक्ष लेने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button