HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*शहीदों के प्रति पंजाब के मुख्यमन्त्री श्री भगवन्त सिंह मान व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन श्री रघुवीर सिंह वाली जी का निर्णय काबिले तारीफ़ :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

1 Tct
Tct chief editor

शहीदों के प्रति पंजाब के मुख्यमन्त्री श्री भगवन्त सिंह मान व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन श्री रघुवीर सिंह वाली जी का निर्णय काबिले तारीफ़ :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक….… यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि गत सप्ताह जालंधर में एक शहीद परिवार फंड समागम में शामिल होने का मोका मिला । इस कार्यक्रम में शहीद परिवारों के इलावा कई सामाजिक एवं राजनैतिक हस्तियों ने भाग लिया। समागम के अन्तिम वक्ता पंजाब के मुख्यमन्त्री श्री भगवन्त सिंह मान ने शहीदों के प्रति उनके मान सम्मान का उदाहरण देते हुए कहा कि मातृ भूमि की रक्षा करते करते अगर पंजाब से कोई वीर जवान शहीद हो जाता है तो उनकी सरकार ने उस शहीद परिवार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है । इसके अतिरिक्त भगवान न करे अगर पंजाब के किसी वीर सैनिक की कहीं भी ड्यूटी देते समय किसी पहाड़ी से गिरने , ढाल से पैर खिसकने अर्थात इस प्रकार के हादसे से मृत्यु हो जाती है तो उसे भी पंजाब सरकार ने शहीद का दर्जा दिया दिये जाने की घोषणा की है । मान ने तर्क के साथ कहा कि ये वीर सैनिक उस अप्रिय घटित स्थल पर सैर करने नहीं जाते हैं बल्कि अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इसी के साथ पूर्व विधायक ने बताया कि हिन्दोस्तान को मिली आजादी का इतिहास रचने वाले भारतीय सेना के पहले परमवीर चक्र विजेता हिमाचल प्रदेश के सपूत ओर पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत डाढ पंचायत के निवासी मेजर सोम नाथ जी की जन्म स्थली में उनकी यादगार में कुछ नहीं है । ऐसे में उनके सर्वोच्च बलिदान को लेकर बतौर विधायक डाढ में मेजर मेजर सोम नाथ जी का स्मारक व प्रवेश द्वार बनाये जाने के विषय को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया था । परिणामस्वरूप आज एक दशक के बाद इस प्रवेश द्वार के लिए 30 लाख पर्यटन विकास निगम की तरफ से मंजूर करने के लिए पूर्व विधायक ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन श्री रघुवीर सिंह वाली जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button