*हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कम्पनियों द्वारा 10 रु प्रति वोरी बढोतरी करना सरासर गलत तथा निंदनीय : बलदेव राज सूद स्वाभिमान पार्टी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष*
*हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कम्पनियों द्वारा 10 रु प्रति वोरी बढोतरी करना सरासर गलत तथा निंदनीय: बलदेव राज सूद स्वाभिमान पार्टी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष*
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कम्पनियों द्वारा 10 रु प्रति वोरी बढोतरी करना सरासर गलत तथा निंदनीय है ।
। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश के पहाड़ो को काट कर बनाऐ जा रहे सीमेंट जिसकी लागत कीमत 100/-प्रतिवोरी से अधिक नहीं है प्रदेश की जनता को 457 रु वोरी देकर सीमेंट कंपनियां प्रदेश की जनता को लूट रहीं हैं जबकि हिमाचल में बनने वाला सीमेंट अन्य प्रदेशों में सस्ता विक रहा है।बलदेव राज ने कहा कि प्रदेश सरकार का इस बिषय पर मौन रहना यह दर्शाता है कि इस में सीमेंट कंपनियों और सरकार की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि सरकार निश्चित करे कि सीमेंट वोरी की लागत क्या है उसमें कंपनी का लाभ तथा सरकार का टैक्स जोड़ सीमेंट का मूल्य निर्धारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी सरकार से मांग करती है सीमेंट मूल्य वृद्धि को तत्काल वापिस लिया तथा उचित मूल्य का निर्धारण की प्रक्रिया पर कार्य किया जाए।