*Tricity times morning news bulletin 22 September 2023*
*Tricity times morning news bulletin 22 September 2023*
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 सितम्बर, 2023 शुक्रवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ तथा दूर्वा अष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक समाचार
1) हिमाचल प्रदेश : अब हो सकेंगे नगर निगमों के अधिकारी और कर्मचारी के तबादले , विधानसभा में इस आशय का विधेयक हुआ पेश
2) क्रिकेट वर्ल्ड कप अपडेट : एचपीसीए के सदस्य संभालेंगे सभी खिलाड़ियों के स्वागत और सुरक्षा की जिम्मेदारी, गठित की जाएंगी कमेटियां
3) हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेट : प्रदेश के समस्त भागों में आज से मौसम साफ रहने के हैं पूरे आसार, अब जा कर मानसून पड़ा कमजोर, अगले हफ्ते दस्तक दे सकती है सर्दी !
4) विधानसभा अपडेट :
विपक्ष के पुरजोर विरोध तथा हंगामे के बीच कृषि, उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय विधेयक पारित !
5) विधानसभा हीo प्रo: नूरपुर के विधायक निक्का ने उठाया नूरपुर के 35 घरों की तबाही का मुद्दा, बताया पीड़ित परिवारों के बेघर होने का दुख
6) नगरोटा सूरियां में 48 घंटों बाद बहाल हुई बिजली सप्लाई
7) धर्मशाला: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से मिले सिक्किम के मुख्यमंत्री, लिया दलाईलामा का आशिर्वाद
Tct राष्ट्रीय
1) UP: ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी करने वाले का एनकाउंटर, अयोध्या में पुलिस ने मार गिराया
अयोध्या न्यूज : सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या में पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने घायल कर के गिरफतार करने में सफ़लता पाई है !
2) क्या आज जिंदा होगा चंद्रयान 3 का विक्रम लैंडर? यूरोपियन स्पेस एजेंसी लगातार भेज रही सिग्नल
3) धवन समेत इन 3 खिलाड़ियों का टूटा दिल, WC के साथ एशियन गेम्स से भी बाहर
4) Akasa Air ने दी गुड न्यूज, कहा- लंबी पारी खेलने आए हैं!
अमरीकी कम्पनी करेगी भारत के अन्दर सस्ती घरेलू उड़ान सेवाओं का संचालन
5) नोएडा का गार्डन गैलेरिया फिर विवादों में, महंगे ब्रांड की बोतलों में भरकर सस्ती शराब पिला रहा था मश्हूर पब
6) Love Story: 35 साल के पाकिस्तानी शख्स ने 70 साल की कनाडा की ‘दादी’ से की शादी
7) कुख्यात गैंगस्टर के एक पोस्ट ने खोल दी ट्रूडो के झूठ की पोल, भारत पर कनाडाई साजिश की इनसाइड स्टोरी असल में वोट बैंक की राजनीति
8) कनाडाई सिंगर शुभ को लगातार मिल रहे तगड़े झटके, भारत विरोधी सुर में आलाप पड़ गया महंगा !
लगातार कैंसल हो रहे शो.! अब भारत से बाहर रहने वाले अमरीकी सिखों की एक संस्था ने भी तोड़ दिया करार
9) थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे पीएम मोदी, महिला आरक्षण बिल पास होने पर किया जाएगा अभिनंदन
10) राजस्थान का दर्जी ‘कन्हैयालाल हत्याकांड असम में होता तो 10 मिनट में हिसाब बराबर कर देते’, बोले CM हिमंता
11) बिहार, झारखंड समेत ओडिशा राज्यों में होगी भारी बारिश
12) खिसियानी बिल्ली वाली कहावत हुई सच
‘भारत मेरा देश, देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं’, छलका कनाडा के रैपर शुभ का दर्द
13) दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों को लेकर वोटिंग शुरू, NSUI और ABVP के बीच है कड़ा मुकाबला
14) खालिस्तान के Idea का सख्त विरोध करते हैं, बोले पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वारिंग
15) कनाडा में 25 सितंबर को खालिस्तानी प्रदर्शन को सफल बनाने में ISI कर रही मदद
16) कनाडा: निज्जर हत्याकांड के सबूत जारी करने की मांग पर पीछे हटे जस्टिन ट्रूडो
17) कनाडा पुलिस ने शुरू की गैंगस्टर सुक्खा हत्याकांड की जांच
18) झारखंड: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर, इमरजेंसी सेवाएं बंद रहेंगी
19) दिल्ली: लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में आज सुनवाई करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट
20) दिल्ली: मथुरा कृष्ण जन्म भूमि मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
21) यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पत्नी के साथ व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे
22) समूचे विश्व के लिए खतरे की आहट : रूस ने अमरीकी प्रांत अलास्का के समीप किया परमाणु युद्धाभ्यास शुरू ! रूसी नेवी फ्लीट और वायुसेना कर रही है विध्वंसक हथियारों से युद्धाभ्यास