Morning news

*Tricity times morning news bulletin 23 September 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 23 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 सितम्बर, 2023 शनिवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है दुर्गाष्टमी व्रत तथा राधाष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

पालमपुर Tct exclusive
पालमपुर के वार्ड banuri निवासी राजिंदर राणा नाम के एक व्यक्ति ने ड्रीम इलेवन ऑनलाइन गेम में जीते 50 लाख रुपये के ईनाम ! जिनमे क्रमशः बीस लाख नकद, एक महिंद्रा थार गाड़ी, एक bmw बाइक तथा एप्पल आई फोन लेटेस्ट उन्हें प्राप्त हुए हैं !
Tct राष्ट्रीय
1) ‘आदतन अपराधी बन गया है पाकिस्तान, PoK करे खाली’, UN में पाक के दुष्प्रचार पर भारत का प्रहार
2:01

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. भारतीय मिशन की 1st सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान पीओके को खाली करे और आतंकवाद के गढ़ को समाप्त करे.!

2) ‘हिन्दुओं का हमारे देश के हर हिस्से में योगदान’, आतंकी पन्नू को कनाडा के नेता प्रतिपक्ष ने दिखाया आईना

3) राघव-परिणीति की शादी, बहन-जीजा को प्रियंका ने दी बधाई, लिखा- नई शुरुआत…

4) पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं मिला भारत का वीजा, बाबर आजम की सांसें अटकी

5) पंजाब : जब हेराफेरी पर नौकरी से निकाला तो लड़की ने पिज्जा शॉप चलाने वाले जोड़े का प्राइवेट वीडियो कर दिया वायरल! अन्तरंग क्षणों की वीडियो तरंगों पे सवार हो कर हुआ समूचे देश में वायरल

6) त्रिशूल, डमरू और बेलपत्र… स्टेडियम में महादेव की झलक, वाराणसी में आज PM करेंगे शिलान्यास

7) कनाडा में अरेस्ट वॉरंट लेकर गए पुलिस ऑफिसर की हत्या, दो अधिकारी घायल

8) ‘मार दिया तुम्हारा शेर बेटा,’ पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी को घर के बाहर तलवारों से काटा

9) तेलंगाना: बेटे को टिकट नहीं मिला तो MLA हनुमंत राव ने BRS से दिया इस्तीफा

10) मिशन 2024 की तैयारी, पार्टी प्रकोष्ठों के प्रमुखों के साथ CM नीतीश की मीटिंग, प्रवक्ताओं को भी बुलाया

11) महाराष्ट्र : नागपुर में मूसलाधार बारिश से आम लोगों की बढ़ीं मुश्किलें, कई इलाकों में जलजमाव, स्कूल बंद, आई जी एम सी मेडिकल कॉलेज में भरा पानी

12) PM मोदी के गुजरात दौरे में बदलाव, 2 अक्टूबर की जगह अब 26 सितंबर को जाएंगे

13) बीएसपी सांसद दानिश अली से अब आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने की मुलाकात

14) जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर को राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में फिर किया सस्पेंड

15) उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत आज करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

16) उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को दी ‘राधा अष्टमी’ की शुभकामनाएं

17) UNGA में बोला भारत, 26/11 के जिम्मेदार आतंकियों पर कार्रवाई करे पाकिस्तान

18) पानीपत गैंगरेप और हत्या मामले में SIT का गठन, कांग्रेस-आप ने खट्टर सरकार पर हमला बोला

19) ‘ये मोदी की गारंटी का प्रमाण’, महिला आरक्षण विधेयक पर बोले पीएम

20) भारत के खिलाफ न सबूत न गवाही…ट्रुडो के आरोप हवा-हवाई!

21) अभिनेत्री कंगना राणौत ने कहा, ‘खालिस्तानियों से अलग हों सिख… अखंड भारत का करें सपोर्ट’

22) कौशांबी ट्रिपल हत्याकांड: आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद

23) पीएम मोदी का वाराणसी में 42वां दौरा, मातृ शक्ति पुष्प वर्षा से करेगी स्वागत

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button